रामपुर: सपा नेता आजम खान (sp leader azam khan) पर गुरुवार देर रात थाना गंज में एक और मुकदमा दर्ज किया गया. आजम खान ने महिलाओं को लेकर अभद्र और आपत्तिजनक भाषण दिया था. इस भाषण से नाराज महिलाएं थाने पहुंचीं और आजम खान के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया.
समाजवादी पार्टी नेता आजम खान को हेट स्पीच और अभद्र भाषा इस्तेमाल करने की वजह से न्यायालय ने 3 वर्ष के कारावास की सजा सुनाई थी और इसके बाद उनकी विधानसभा सदस्यता भी रद्द कर दी गई. आरोप है कि इसके बावजूद वो रामपुर उपचुनाव में समाजवादी पार्टी प्रत्याशी आसिम राजा के चुनाव प्रचार के दौरान आपत्तिजनक और अमर्यादित भाषा बोलने से नहीं चूक रहे हैं
ये भाषण आजम खान 29 नवम्बर को शुतरखाना में हुई एक चुनावी जनसभा के दौरान दिया था. आजम खान ने कहा वे चार बार उत्तर प्रदेश सरकार में मंत्री रहे हैं. उन्होंने कहा था कि पिछली चार सरकारों में मंत्री रहा हूं, अगर मैंने ऐसा किया होता, तो बच्चा मां के पेट से पैदा होने से पहले यह पूछता कि पूछ लो आजम खान से कि बाहर निकलना भी है कि नहीं. उनके इसी भाषण का विरोध महिलाओं ने किया और रामपुर के थाना गंज में आजम खान के खिलाफ गुरुवार को रिपोर्ट दर्ज कराई.