उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

Azam Khan: एयरपोर्ट में सपा नेता आजम खान पर अभद्र टिप्पणी, वीडियो वायरल - एयरपोर्ट में सपा नेता आजम खान पर अभद्र टिप्पड़ी

सपा नेता आजम खान पर अभद्र टिप्पणी का वीडियो वायरल हआ है. जिस पर आजम खान की पत्नी ने काफी नाराजगी जताई है. उन्होंने कहा कि 'मैं चाहती हूं इस मामले में सख्त से सख्त कार्रवाई की जाए.

Azam Khan
Azam Khan

By

Published : Jan 15, 2023, 10:59 PM IST

एयरपोर्ट में सपा नेता आजम खान पर अभद्र टिप्पड़ी

रामपुर:सपा के वरिष्ठ नेता पूर्व मंत्री मुहम्मद आजम खान की मानहानि के एक मुकदमे में गुरुवार को मुंबई की मेट्रो पॉलिटिन कोर्ट में पेशी थी. जिसके लिए आजम खान गुरुवार को दिल्ली एयरपोर्ट से मुंबई के लिए रवाना हुए थे. इसी बीच किसी ने आजम खान का एयरपोर्ट में एंट्री करते हुए वीडियो बनाते में अभद्र भाषा में तरह-तरह के आरोप लगाते हुए वीडियो को सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया. जिस पर आजम खान की पत्नी डॉ तजीन फात्मा पूर्व विधायक, पूर्व राज्यसभा सदस्या ने नाराजगी जताते हुए कार्रवाई की मांग की है.

आजम खान की पत्नी डॉ तजीन फात्मा ने कहा कि 'मैं यह कहना चाहती हूं कि आजम खान की छवि को नुकसान पहुंचाने के लिए लोग इस हद तक भी गिर सकते हैं. शनिवार को आजम खान को मुंबई कोर्ट में बुलाया गया था. बाकायदा समन था. जिसे रामपुर की स्थानीय अदालत में रिसीव करा दिया गया था. जिसको लेकर शनिवार को मुंबई की कोर्ट में अपीयर हुए थे. लेकिन कुछ लोगों ने ऐसा वीडियो वायरल किया है जिसमें कहा जा रहा है कि आजम खान को कोर्ट में नहीं जाना था और न कोर्ट का कोई वारंट था. वह सिर्फ यहां की सजा से बचने के लिए गए थे.

डॉ. तजीन फात्मा ने ने कहा कि इस अभद्र भाषा को लेकर यह कहना चाहती हूं कि जिस तरह की भाषा का प्रयोग इस वीडियो में किया गया है और वायरल किया गया है. क्या यह हेट स्पीच के अंदर नहीं आता है. इसके साथ ही उन्होंने कहा कि 'कोर्ट से मेरा आग्रह है. इस वीडियो पर कार्रवाई की जाए. बेहद अभद्र भाषा का प्रयोग किया गया है. इतना ही नहीं उसमें यह भी कहा कि, देखो यह देश छोड़कर जा रहा है. बाहर भाग रहा है. कहा कि मैं चाहती हूं कि इस वीडियो को लेकर कार्रवाई की जाए.

यह भी पढ़ें-Nepal Plane Crash: नेपाल विमान हादसा लील गया यूपी के गाजीपुर के चार गहरे दोस्तों की जिंदगी

ABOUT THE AUTHOR

...view details