रामपुर:सपा के वरिष्ठ नेता पूर्व मंत्री मुहम्मद आजम खान की मानहानि के एक मुकदमे में गुरुवार को मुंबई की मेट्रो पॉलिटिन कोर्ट में पेशी थी. जिसके लिए आजम खान गुरुवार को दिल्ली एयरपोर्ट से मुंबई के लिए रवाना हुए थे. इसी बीच किसी ने आजम खान का एयरपोर्ट में एंट्री करते हुए वीडियो बनाते में अभद्र भाषा में तरह-तरह के आरोप लगाते हुए वीडियो को सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया. जिस पर आजम खान की पत्नी डॉ तजीन फात्मा पूर्व विधायक, पूर्व राज्यसभा सदस्या ने नाराजगी जताते हुए कार्रवाई की मांग की है.
आजम खान की पत्नी डॉ तजीन फात्मा ने कहा कि 'मैं यह कहना चाहती हूं कि आजम खान की छवि को नुकसान पहुंचाने के लिए लोग इस हद तक भी गिर सकते हैं. शनिवार को आजम खान को मुंबई कोर्ट में बुलाया गया था. बाकायदा समन था. जिसे रामपुर की स्थानीय अदालत में रिसीव करा दिया गया था. जिसको लेकर शनिवार को मुंबई की कोर्ट में अपीयर हुए थे. लेकिन कुछ लोगों ने ऐसा वीडियो वायरल किया है जिसमें कहा जा रहा है कि आजम खान को कोर्ट में नहीं जाना था और न कोर्ट का कोई वारंट था. वह सिर्फ यहां की सजा से बचने के लिए गए थे.