रामपुर:समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय महासचिव आजम खान के आवास सहित उनके 6 करीबीयों के ठिकानों पर आयकर विभाग की छापेमारी तीसरी दिन भी जारी जिसको लेकर समाजवादी पार्टी के कार्यकर्ताओं में काफी आक्रोश है. इसको लेकर सपा के निर्वतमान जिला अध्यक्ष वीरेंद्र गोयल ने प्रदेश अध्यक्ष नरेश उत्तम पटेल को एक पत्र लिखा है. जिसमें उन्होंने आयकर विभाग की टीम की छापामार कार्रवाई को लेकर उन्हें अवगत कराया है.
वीरेंद्र गोयल ने पत्र में लिखा है कि राष्ट्रीय महासचिव आजम खान ने जौहर विश्वविद्यालय बनाया है. इसकी जांच को लेकर इनकम टैक्स की टीम पूछताछ कर रही है. जिस दिन रेड की थी, उस दिन भी सभी समाजवादी पार्टी कार्यालय को अवगत करा दिया था. वीरेंद्र गोयल ने कहा, जितने भी समाजवादी पार्टी के कार्यकर्ता और समर्थक हैं उनमें भी काफी फिक्र है. आजम खान को लेकर इसी चिंता को देखते हुए हमने यह पत्र लिखा है.
इसे भी पढ़े-रामपुर में आजम खान के घर पर छापे के दूसरे दिन भी IT टीमें जांच में जुटीं, अपर आयकर निदेशक भी पहुंचे