उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

रामपुर: ससुराल वालों ने युवक को पीट-पीटकर उतारा मौत के घाट

रामपुर जिले के कोतवाली मिलक खानम में एक युवक को उसके ससुराल वालों ने पीट-पीटकर मौत के घाट उतार दिया. युवक का पत्नी से विवाद चल रहा था, जिसको लेकर पत्नी मायके में आई हुई थी. अपनी पत्नी को लेने उसका पति अपने ससुराल गया हुआ था.

etv bharat
ससुरालियों ने युवक को पीट-पीटकर उतारा मौत के घाट.

By

Published : Jan 25, 2020, 6:25 AM IST

रामपुर: जिले के कोतवाली टांडा क्षेत्र स्थित अपलगढ़ गांव निवासी रंजीत का विवाह कोतवाली मिलक खानम क्षेत्र की सविता के साथ चार साल पहले हुआ था. शुरू में सब कुछ ठीक था, लेकिन बाद में पति-पत्नी में किसी बात को लेकर विवाद हो गया, जिसके कारण पत्नी मायके गई हुई थी. उसका पति रंजीत अपनी पत्नी को लेने गया तो उसकी पत्नी सविता ने अपने परिजनों संग मिलकर पीट-पीटकर उसको बुरी तरह घायल कर दिया, जिसके बाद मौत हो गई.

ससुरालियों ने युवक को पीट-पीटकर उतारा मौत के घाट.

पत्नी सविता सहित चार लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज
इस मामले पर पुलिस ने मृतक के परिजनों की ओर से पत्नी सविता सहित चार लोगों के खिलाफ कोतवाली मिलक खानम में मुकदमा दर्ज कर जांच में जुट गई है. इस पूरी घटना के बारे में मृतक रंजीत के भाई दीपक ने बताया कि जब हम लोग मौके पर गए तब उसकी हालत बहुत नाजुक थी. उसे रुद्रपुर लेकर गए फिर मुरादाबाद लेकर गए तो मुरादाबाद के अस्पताल में उसके भाई ने दम तोड़ दिया. मृतक रंजीत के भाई दीपक का कहना है कि उनके भाई को उसके ससुरालियों ने मारा है.

एक व्यक्ति जो टांडा क्षेत्र का रहने वाला है और मिलक खानम में उसकी ससुराल है. उसका और उसकी पत्नी के बीच कुछ अनबन थी. पत्नी मायके आई हुई थी और यह भी अपने ससुराल पत्नी को लेने गया था, जहां इसका और ससुरालियों का कुछ अनबन हुई और उन्होंने इस को बुरी तरह इंजर्ड कर दिया. इस मामले में चार नामजद लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर पुलिस जांच कर रही है.
-अरुण कुमार सिंह, एएसपी

ABOUT THE AUTHOR

...view details