रामपुरःसपा सांसद आजम खान के धुर विरोधी रहे पूर्व मंत्री नवाब काजिम अली खान के बेटे हैदर अली खान उर्फ हमजा मियां ने उनकी बीमारी की जांच की मांग की है. हमजा मियां ने शुक्रवार को प्रेसवार्ता कर मुख्यमंत्री से इस बारे में अपील की. उन्होंने कहा कि मेरी मुख्यमंत्री से अपील है कि वे एक सरकारी डॉक्टर का पैनल गठित कर आजम खान की बीमारी की जांच करें. उनकी क्या बीमारी थी, अब क्या है, कितनी ठीक हो गई. साथ-साथ उन्होंने यह भी मांग की कि आजम खान और उनके बेटे अब्दुल्ला की तबीयत अगर अब ठीक है तो उन्हें सीतापुर जेल वापस भेजा जाए. इसी में उनकी भलाई है.
पीजीआई का हो पैनल
हैदर अली खान उर्फ हमजा मियां ने मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से अपील की है कि आजम खां की बीमारी की जांच के लिए पीजीआई हॉस्पिटल के डॉक्टर का पैनल गठित किया जाए. पैनल इस चीज की जांच करे कि आजम खां की तबीयत वाकई कितनी खराब है, कितना तबीयत में सुधार आया है ? उसकी वजह यह है कि जो समाजवादी पार्टी के लोग थे, आजम खान के जो लोग थे, उनका यह कहना था कि आजम खान की जान को खतरा है. अब इसकी जांच हो कि उनकी में तबीयत क्यों खराब है.