रामपुर: जिले के अजीम नगर थाना क्षेत्र में एक महिला के साथ उसके देवर ने दुष्कर्म किया. पीड़िता ने पूरा मामला अपने पति को बताया तो पति ने अपने भाई पर लगे आरोप को गलत बताते हुए महिला को तीन तलाक दे दिया. पीड़िता ने न्याय के लिए पुलिस से गुहार लगाई. इस मामले में पति, देवर समेत 4 लोगों के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया गया है.
क्या है पूरा मामला-
- अजीम नगर थाना क्षेत्र निवासी महिला का विवाह 7 साल पहले हुआ था.
- विवाहिता का पति दिल्ली में होटल चलाता है.
- पति की गैरहाजिरी में देवर ने महिला के साथ दुष्कर्म किया और किसी को नहीं बताने के लिये धमकी दी.
- पीड़िता ने पूरी घटना अपने पति को बताई तो उसके पति ने तीन बार तलाक बोलकर महिला को तलाक दे दिया.
- पीड़िता के दो मासूम बच्चे हैं.