उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

कोर्ट परिसर में पत्नी तीन तलाक देकर भागा पति - Azim Nagar Police Station

उत्तर प्रदेश के रामपुर में कोर्ट परिसर में एक महिला को उसके पति ने तीन तलाक दे दिया. तलाक देने के बाद महिला का पति मौके से फरार हो गया. फिलहाल अभी इस मामले में कोई मुकदमा दर्ज नहीं हुआ है.

जिला एवं न्यालाय सत्र रामपुर
जिला एवं न्यालाय सत्र रामपुर

By

Published : Jan 24, 2021, 1:54 AM IST

रामपुरः सरकार ने तीन तलाक को लेकर सख्त कानून बना दिए हैं, इसके बावजूद भी महिलाओं को तीन तलाक देने का सिलसिला थमने का नाम नहीं ले रहा है. ऐसा ही मामला जिले में सामने आया है. बयान दर्ज कराने आई महिला को उसके पति ने अदालत के परिसर में तीन तलाक देकर फरार हो गया.

पीड़िता ने ससुराल पक्ष के खिलाफ दी थी तहरीर
थाना अजीम नगर क्षेत्र के रतनपुरा शुमाली गांव की शयरूल की शादी टांडा थाना क्षेत्र के नागलिया गांव में अनीश से हुई थी. शादी के कुछ दिन बाद ससुराल पक्ष के लोगों ने और दहेज की मांग शुरू कर दी. दहेज की मांग न पूरी होने पर महिला को प्रताड़ित करने लगे. प्रताड़ना से तंग आकर शयरूल ने अपने पति सहित ससुराल के कई लोगों पर रिपोर्ट दर्ज करा दी थी.

कोर्ट परिसर में महिला हुई बेहोश
इसके सिलसिले में शयरूल जिला एवं न्यालाय सत्र में बयान दर्ज कराने के लिए आई थी. इसी दौरान उसका पति अनीश अदालत परिसर में उसको तीन तलाक दे दिया. तीन तलाक सुनकर शयरूल बदहवास हो गई. मौके पर मजूद भाई ने शयरूल को संभाला.कोतवाली सिविल लाइंस के थानाध्यक्ष दुर्गा सिंह ने बताया कि तरह की कोई भी घटना न तो उनके संज्ञान में है न ही कोई तहरीर मिली है. तहरीर आएगी उस पर संज्ञान लिया जाएगा और जो भी उचित कार्रवाई होगी की जाएगी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details