उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

दो पत्नियों के बीच हुआ पति का बंटवारा: दोनों के साथ गुजारेंगे तीन-तीन दिन, फिर एक दिन किसके साथ ? - रामपुर में पति का बंटवारा

रामपुर जिले में शादीशुदा युवक के साथ फेसबुक से दोस्ती, प्यार और फिर निकाह मामले में नया मोड़ आ गया है. इस मामले में शुक्रवार को हुए पंचायत में फैसला लिया कि युवक एक पत्नी के साथ तीन दिन और दूसरी पत्नी के साथ तीन दिन रहेगा. इस फैसले पर पहली पत्नी भी राजी हो गई है.

दो पत्नियों के बीच हुआ पति का बंटवारा
दो पत्नियों के बीच हुआ पति का बंटवारा

By

Published : Jun 19, 2021, 11:40 AM IST

Updated : Jun 19, 2021, 12:16 PM IST

रामपुरःसोशल नेटवर्किंग साइट फेसबुक पर प्यार और फिर लिव इन के दौरान गर्भवती हुई प्रेमिका को उसके बच्चे को आखिरकार पिता का हक मिल गया है. असम से प्रेमी को ढूंढते-ढूंढते रामपुर पहुंची प्रेमिका ने युवक से निकाह कर लिया है. हालांकि प्रेमी पहले से शादीशुदा था. रामपुर के वन स्टॉप सेंटर पर काफी देर चले हंगामे के बाद युवक की पहली पत्नी भी पति की दूसरी शादी से मान गई. यहां तक कि प्रेमिका से निकाह के बाद पहली और दूसरी पत्नी के बीच पति का बंटवारा भी कर लिया है. बंटवारे के दौरान दोनों महिलाओं और युवक के माता-पिता का भी ख्याल रखा गया है. युवक को उनके साथ भी रहना होगा.

जिला प्रोबेशन अधिकारी पल्लवी सिंह

पंचायत में बांटे गए पत्नियों के दिन

असम से अपने प्रेमी और बच्चे के पिता को ढूंढते हुए महिला शुक्रवार को रामपुर पहुंची थी, जहां वन स्टॉप सेंटर की मदद से उसके प्रेमी पति को ढूंढा गया. पूरे मामले की जानकारी के बाद पहली पत्नी और महिला के बीच कोई मनमुटाव ना हो इसलिए पंचों ने दोनों पत्नियों के बीच दिनों का बंटवारा कर दिया. समझौते में तय हुआ कि युवक सोमवार मंगलवार बुधवार पहली पत्नी के साथ रहेगा, जबकि बृहस्पतिवार शुक्रवार और शनिवार दूसरी पत्नी के साथ रहेगा. शेष बचा एक दिन रविवार को युवक अपने माता-पिता की खिदमत करेगा.

मामला रामपुर के थाना अजीमनगर के ग्राम डोनकपुरी टांडा का है. डोनकपुरी टांडा निवासी तकमील अहमद चंडीगढ़ में नाई का काम करता था. उसकी फेसबुक के जरिए असम की एक युवती से दोस्ती हुई. दोस्ती प्यार में बदली और प्यार परवान चढ़ा तो असम की युवती प्यार की डोर में बंधी हुई चंडीगढ़ चली आई. चंडीगढ़ आकर दोनों साथ रहने लगे. तकमील अहमद ने असम की युवती को अपनी पहली शादी के बारे में नहीं बताया था. इस दौरान असम की युवती गर्भवती हो गई तो युवक ने उसको वापस असम भेज दिया और खुद चुपचाप चंडीगढ़ से रामपुर चला आया. युवक ने अपने सारे फोन बंद कर दिए. इस दौरान असम की युवती ने एक बच्चे को जन्म दिया, जो इस वक्त 6 महीने का है. अब युवती अपने 6 महीने के बच्चे को लेकर ढूंढते हुए रामपुर पहुंची. यहां पर उसने वन स्टॉप सेंटर की मदद ली. वन स्टॉप सेंटर ने उसके प्रेमी पति को ढूंढ निकाला. अब युवती अपने पति के साथ है.

इसे भी पढ़ें:प्रेमजाल में फंसाया और गर्भवती होने पर छोड़ा, अब पत्नी-प्रेमिका में उलझा मामला

पूरी घटना के बारे में महिला के पति तकमील अहमद ने बताया कि मैं चंडीगढ़ में रहता था. हम दोनों चंडीगढ़ में 8 महीने साथ में रहे. मैंने उसको घर पर भेज दिया था. काम हल्का हो गया था और मैं अपने घर आ गया था. काम की सेटिंग सही नहीं थी और मैं खुद मुसीबत में फंसा हुआ था इसलिए मैं उसको बुला भी नहीं पाया. अब मैं इसको अपने साथ में रखना चाहता हूं.

जिला प्रोबेशन अधिकारी पल्लवी सिंह ने बताया कि युवक ने पहली शादी 3 साल पहले बेंगलुरु में की थी. बेंगलुरु में काम करते समय मैसेंजर पर उसकी दोस्ती रुद्रपुर की लड़की से हुई. बात आगे बढ़ी तो युवती रुद्रपुर से बेंगलुरु पहुंच गई और कुछ सम्मानित लोगों ने उनका निकाह कराया, जबकि दूसरी युवती फेसबुक से दोस्ती के बाद पत्नी बनी.

Last Updated : Jun 19, 2021, 12:16 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details