उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

खाना बनाते समय सिलेंडर फटने से मकान हुआ ध्वस्त, 7 लोग गंभीर रूप से घायल - cylinder explosion in Rampur people injured

रामपुर में खाना बनाते समय गैस सिलेंडर फट गया. जिसकी वजह से मकान ध्वस्त हो गया और इस हादसे में कई लोग घायल हो गए. फिलहाल घायलों का अस्पताल में इलाज चल रहा है.

सीओ सिटी अनुज चौधरी
सीओ सिटी अनुज चौधरी

By

Published : Apr 10, 2023, 7:30 PM IST

सीओ सिटी अनुज चौधरी ने बताया.

रामपुर: थाना गंज क्षेत्र के बिलासपुर गेट के पास शाही कॉलोनी में सोमवार को एक घरेलू गैस का सिलेंडर फट गया. इस हादसे में 7 लोग गंभीर रूप से घायल हो गए. सूचना पर पहुंची पुलिस ने सभी घायलों को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया. इसके साथ ही मामले की जांच पड़ताल में जुटी हुई है.


थाना गंज क्षेत्र के शाही कॉलोनी निवासी रियासत अली अपने परिवार के साथ रहते हैं. सोमवार की दोपहर में उनके घर में खाना बनाने के लिए सिलेंडर बदला जा रहा था. इसी दौरान सिलेंडर में आग लग गई. चीख-पुकार के बीच पड़ोसी भी मौके पर पहुंच गए. इसी दौरान अचानक सिलेंडर फटने से उनका मकान पूरी तरह से धाराशाही हो गया. जिससे बीच घर में मौजूद 7 लोग गंभीर रूप से घायल हो गए. रियासत अली का बेटा शहजान और रिजवान के अलावा पड़ोसी शराफत, हुसैन, शाहनाज, सलीम और नसीर घायल हो गए. सूचना पर थाना गंज पुलिस और सिविल लाइन पुलिस मौके पर पहुंच गई. पुलिस ने रेस्क्यू कर घायलों को इलाज के लिए रामपुर जिला अस्पताल में भर्ती कराया.

सीओ सिटी अनुज चौधरी ने बताया कि इस समय रोजे का समय चल रहा है. इस वजह से लोग दोपहर में खाना बना रहे थे. इसी दौरान सिलेंडर में आग लग गई. इस आग की चपेट में आने से 7 लोग गंभीर रूप से घायल हो गए. पुलिस ने सभी घायलों को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया है. जहां सभी का इलाज किया जा रहा है. पुलिस मामले की जांच पड़ताल में जुटी हुई है.



यह भी पढ़ें-वित्त मंत्री सुरेश खन्ना बोले, 100 मुकदमों के अपराधी अब जेल में लगा रहे झाड़ू और नहला रहे भैंस

ABOUT THE AUTHOR

...view details