उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

लॉकर से जेवर निकालते वक्त गिरी 50 साल पुरानी हीरे की अंगूठी, ईमानदार बैंक मैनेजर ने लौटाई - रामपुर की खबरें

रामपुर में एक बैंक मैनेजर की ईमानदारी की चर्चा हो रही है. चलिए जानते हैं इस मामले के बारे में.

Etv bharat
Etv bharat

By

Published : Jul 14, 2023, 5:19 PM IST

रामपुरः जिले में एक बैंक मैनेजर की ईमानदारी की चर्चा जोरों पर है. इस बैंक मैनेजर ने 50 साल पुरानी एक लाखों रुपए कीमत की अंगूठी अपनी कस्टमर को लौटा दी. दरअसल, यह अंगूठी लॉकर से जेवर निकालते समय गिर गई थी. बैंक के एक कर्मचारी की अंगूठी पर निगाह पड़ी तो बैंक मैनेजर को उसने सूचना दी. बैंक मैनेजर ने महिला से अंगूठी की पहचान कराकर उसे लौटा दी. अंगूठी पाकर महिला की खुशी का ठिकाना न रहा. वह बैंक मैनेजर और कर्मचारी की जमकर सराहना कर रही है.

महिला और बैंक मैनेजर ने दी यह जानकारी.

रामपुर एसबीआई की कस्टमर अलका जैन ने बताया कि रामपुर की एसबीआई एडीबी ब्रांच है जहां पर एक सीनियर सिटीजन महिला अलका जैन का खाता भी है और लॉकर भी है अलका जैन ने कल अपने लॉकर से कुछ ज्वेलरी निकाली थी वह निकालते वक्त उसकी एक बेशकीमती 50 साल पुरानी हीरे की अंगूठी वहीं लॉकर रूम में गिर गई महिला अपने ज्वेलरी निकालकर अपने घर आ गई महिला को उस अंगूठी के गिरने का पता ही नहीं था उस अंगूठी के बारे में एसबीआई के ब्रांच मैनेजर विचित्र मिश्रा ने उन्हें बताया उसके बाद महिला ने उस अंगूठी की पहचान बताई तो ब्रांच मैनेजर ने अंगूठी अलका जैन को वापिस दी।


वहीं, अलका जैन ने बताया कि उनका एसबीआई की एडीबी ब्रांच में खाता और लॉकर है. एक दिन पहले वह अपने लॉकर से जेवर निकालने गईं थीं. इस दौरान उनकी हीरे की अंगूठी गिर गई थी. इसका उन्हें शाम तक पता नहीं था. शाम को बैंक के मैनेजर विचित्र मिश्रा का उनके पास फोन आया. उन्होंने बताया कि उस दिन आपके साथ कुल चार लोगों ने लॉकर से अपना सामान निकाला है. अगर कोई सामान गुम हो तो उसकी जानकारी देकर ले जाएं.

उन्होंने बताया कि अगले दिन जाकर उन्होंने अपना लॉकर देखा. उसमें उनकी एक डायमंड रिंग कम थी. इस पर उन्होंने बैंक मैनेजर विचित्र मिश्रा को अंगूठी की पहचान बताई तो उन्होंने मेरी अंगूठी मुझे दे दी. अलका जैन ने कहा कि लॉकर रूम में कोई कैमरा नहीं होता है. हम किसी पर कोई क्लेम भी नहीं कर सकते. इस जमाने में भी ऐसे लोग हैं जिन्होंने मेरी 50 साल पुरानी अंगूठी लौटा दी.

वहीं, एसबीआई के ब्रांच मैनेजर विचित्र मिश्रा ने बताया कि लॉकर में जब भी कोई कस्टमर आता जाता है तो उसके बाद हमें लाकर चेक कराना पड़ता है. देखा जाता है कि उसका कोई सामान रह तो नहीं गया, जब शाम को लॉकर बंद कराने गए तो वहां पर एक हीरे की अंगूठी पाई गई. कर्मचारी ने हमें बताया कि एक अंगूठी यहां पड़ी मिली है, जितने भी लोग उस दिन लॉकर ऑपरेट करने आए थे हमने उनको बुलाया. हमने उन्हें अंगूठी के बारे में नहीं बताया. कहा कि कुछ सामान मिला है, लॉकर चेक कर लीजिए आकर. इसके बाद तीन लोगों ने मना कर दिया. चौथी कस्टमर अलका जैन ने बताया कि उनकी हीरे की अंगूठी गुम है. इस पर हमने पहचान करने के बाद उन्हें अंगूठी लौटा दी.

ये भी पढ़ेंः Watch Video: आरिफ जैसे ही बोला-पहचान गए...देखते ही खुशी से नाचने लगा सारस

ये भी पढ़ेंः अतीक अशरफ हत्याकांड: 1200 पन्नों की चार्जशीट में सिर्फ तीन हत्यारों के नाम, जांच जारी रहेगी

ABOUT THE AUTHOR

...view details