रामपुरःपूर्व कैबिनेट मंत्री मुख्तार अब्बास नकवी ने शनिवार को अपने आवास पर होली मिलन समारोह का आयोजन किया. उन्होंने लोगों को रंग गुलाल लगाकर होली के पावन पर्व की बधाई दी. होली मिलन समारोह में कृषि राज्य मंत्री बलदेव सिंह औलख सहित भाजपा के तमाम दिग्गज नेता भी पहुंचे थे. इस दौरान कृषि राज्य मंत्री के साथ गले में ढोल डालकर बजाया. इस मौके पर नकवी ने विपक्ष पर निशाना साधते हुए उन्होंने कहा मोदी कि मजबूत लकीर ने खानदानी फकीरों को परेशान किया हुआ है.
पूर्व कैबिनेट मंत्री मुख्तार अब्बास नकवी ने मीडिया से बात करते हुए कहा कि होली संस्कृति, संस्कार और सशक्त का एक संदेश सौहार्द का भी संदेश है. हमारे देश की जो पूरी दुनिया में धाक और धमक है, वह इसी संस्कार का ही परिणाम है. उन्होंने कहा कि हम सब मिलकर के एक दूसरे के त्योहारों को मनाकर उसका सम्मान करते हैं. दुनिया में कोई देश ऐसा नहीं है, जहां सभी धर्मों के लोग त्योहार एक साथ मनाए जाते हैं. हमारे यहां होली, दीपावली, ईद और क्रिसमस के त्योहार हैं. सभी धर्मों के लोग इन त्योहारों को लोग शालीनता के साथ मनाते हैं. यही हमारी देश की खूबसूरती, संस्कृति और संस्कार है.
Holi Celebration: मुख्तार नकवी ने रामपुर में खेली होली, कहा-मोदी की मजबूत लकीर ने खानदानी फकीरों को किया परेशान - बलदेव सिंह औलख
भाजपा नेता मुख्तार अब्बास नकवी (Mukhtar Abbas Naqvi ) के रामपुर आवास पर होली समारोह का आयोजन किया गया. इस दौरान उन्होंने मीडिया से बातीचत करते हुए विपक्ष पर जमकर तंज कसा.
मुख्तार अब्बास नकवी ने विपक्ष पर निशाना साधते हुए कहा कि कुछ लोगों के दिमाग को मानसिक प्रदूषण परेशान कर रहा है. जिन लोगों को दिमाग में मानसिक प्रदूषण है. देश में कोई भी प्रदूषण को स्वीकार कर नहीं रहा है. देश तो प्रदूषण और पॉलिटिकल पाखंड मुक्त है. इसलिए कुछ लोग विदेशों में भी जाकर प्रदूषण कर रहे हैं. इसलिए जो लोग इस तरह काम कर रहे हैं. उन लोगों को मेरी तरफ से होली की शुभकामनाएं. उन्होंने कहा कि मोदी की मजबूत लकीर है. उस मजबूत लकीर ने खानदानी फकीरों को परेशान किया हुआ है.
यह भी पढ़ें- BJP Meeting : वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग में बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष ने पदाधिकारियों से कही यह बात, शाम को होगी कोर कमेटी की बैठक