रामपुर:जनपद की सैफनी पुलिस को उस वक्त बड़ी कामयाबी हाथ लगी जब टीम ने मुठभेड़ के दौरान टॉप टेन सूची में शामिल एक हिस्ट्रीशीटर को गिरफ्तार किया. बताया जाता है कि सैफनी क्षेत्र में पुलिस की दो बदमाशों से मुठभेड़ हुई थी. इसमें एक बदमाश के पैर में गोली लगी जबकि दूसरा अंधेरे का फायदा उठाकर मौके से फरार हो गया.
इस संबंध में अपर पुलिस अधीक्षक डॉ. संसार सिंह ने बताया थाना अध्यक्ष सैफनी देर रात मजरा घाट रामगंगा के पुल पर चेकिंग कर रहे थे. तभी एक मोटरसाइकिल पर दो लोग आते दिखाई दिए उन दोनों को जब पुलिस ने रुकने का इशारा किया तो उन्होंने मोटरसाइकिल नहीं रोकी और पुलिस पर फायरिंग करने लगे. इसके बाद पीछाकर पुलिस ने जवाबी फायरिंग की तो एक बदमाश के पैर में गोली लग गई. उसे पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया जबकि अंधेरे का फायदा उठाकर उसका साथी मौके से फरार हो गया.