रामपुर:आजम खां से गरीबों की जमीन कब्जामुक्त कराने को लेकर फैसल खान लाला ने हाईकोर्ट में एक पीआईएल दाखिल की थी. इस पर फैसल खान लाला ने बताया कि हमने गरीबों को इंसाफ दिलाने के लिए अपने अधिवक्ता एचएन सिंह और सुरेश मौर्य के माध्यम से आजम खां और उनके जौहर ट्रस्ट के खिलाफ सीबीआई जांच को उत्तर प्रदेश हाईकोर्ट में पीआईएल दाखिल की थी.
इस पर माननीय हाईकोर्ट ने उत्तर प्रदेश की योगी सरकार से पूरे मामले की रिपोर्ट 29 जनवरी को तलब की थी. सरकार के वकील ने बहस के दौरान आजम पर सरकार की कार्रवाई का ब्यौरा जबानी बताया था. अदालत ने इसपर असहमति जताते हुए योगी सरकार को दो हफ्ते के अंदर अब तक आजम पर की गई कार्रवाई को हलफनामे पर देने को कहा था.