रामपुर:रामपुर की सेशन कोर्ट ने सपा नेता आजम खान की याचिका को खारिज कर दिया है. उनकी विधायकी फिलहाल रद रहेगी. बता दें कि एमपी-एमएलए कोर्ट से मिली तीन साल की सजा के खिलाफ उन्होंने अपील की थी जिसे कोर्ट ने खारिज कर दिया. सपा नेता आजम खान की स्टे एप्लीकेशन को खारिज होने के फैसले से समाजवादी पार्टी में मायूसी है. वहीं, भारतीय जनता पार्टी के लोगों में खुशी है. भाजपा नेता आकाश सक्सेना ने कहा यह सत्य की जीत हुई है.
बता दें कि समाजवादी पार्टी के वरिष्ठ नेता आजम खान की मुश्किलें कम होने का नाम ही नहीं ले रही. एमपी-एमएलए कोर्ट से मिली तीन साल की सजा के खिलाफ उनकी अपील पर आज रामपुर सेशन कोर्ट में सुनवाई के बाद फैसला आना था. सुप्रीम कोर्ट के निर्देश के बाद 15 नवंबर को तय इस सुनवाई को 10 नवंबर को करने और उसी दिन फैसला सुनाने को कहा गया था. रामपुर की एमपी एमएलए कोर्ट ने उनकी याचिका खारिज कर दी. फिलहाल उनकी विधायकी रद्द रहेगी.
बता दें कि आजम खां के खिलाफ 2019 के लोकसभा चुनाव के दौरान मिलक कोतवाली इलाके के खातानगरिया गांव में जनसभा को संबोधित किया था. आरोप है कि उन्होंने भड़काऊ भाषण दिया था जिससे दो वर्गों में नफरत फैल सकती थी. जिसका वीडियो वायरल हुआ था.वीडियो अवलोकन टीम के प्रभारी अनिल कुमार चौहान की ओर से मामले की रिपोर्ट मिलक कोतवाली में दर्ज कराई गई थी. पुलिस ने विवेचना करते हुए चार्जशीट कोर्ट में दाखिल कर दी थी. रामपुर की कोर्ट ने इस मामले की सुनवाई करते हुए आजम खान को दोषी करार दिया दिया था और तीन साल कैद की सजा सुनाई थी. साथ ही कोर्ट ने 25-25 हजार की दो जमानतें और छह हजार का जुर्माना भी लगाया था. इसके बाद ही आजम खान की विधायकी भी रद हो गई थी. इसी मामले को लेकर उन्होंने कोर्ट में अपील दायर की थी. इस पर सुनवाई करते हुए कोर्ट ने उनकी याचिका खारिज कर दी.