रामपुर:सपा सासंद आजम खां के ऊपर चल रहे मुकदमों पर अगली सुनवाई 18 फरवरी को होगी. आजम खां और उनके परिवार पर शनिवार को दो मामलों में सुनवाई हुई थी. पहला मामला अब्दुल्लाह आजम के दो जन्म प्रमाण पत्र से जुड़ा है और दूसरा मामला अब्दुल्लाह आजम के पैन कार्ड को लेकर है. इन मामलों पर कोर्ट ने अगली तारीख 18 फरवरी मुकर्रर की है.
इस मामले पर ईटीवी भारत ने सरकारी वकील राम अवतार सैनी से बात की, तो उन्होंने बताया कि शनिवार को दो मामलों में आजम खां और उनके परिवार वालों की सुनवाई कोर्ट में होनी थी. एक मामला दो जन्म प्रमाण पत्र का था, जिसमें आजम खान उनकी पत्नी ताज़ीन फातमा और बेटे अब्दुल्लाह आजम की एंटीसिपेटरी बेल लगी थी. वहीं दूसरा मामला पैन कार्ड का था, इसमें आजम खां और अब्दुल्लाह आजम की एंटीसिपेटरी बेल लगी थी.