उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

रामपुर: आजम खां के 4 केसों की 1 जून को सुनवाई - आजम खां के मामले की सुनवाई

सपा सांसद आजम खां पांच मामलों की सुनवाई रामपुर कोर्ट में होनी थी, लेकिन एक मामले की सुनवाई लंबी चलने की वजह से बाकी चार मामलों की सुनवाई नहीं हो सकी.

आजम खां के 4 मामलों पर 1 जून को सुनवाई
आजम खां के 4 मामलों पर 1 जून को सुनवाई

By

Published : May 28, 2020, 6:51 PM IST

रामपुर: सपा सांसद आजम खां की मुश्किलें बढ़ती नजर आ रही हैं. गुरुवार को आजम खां को एक और बड़ा झटका लगा. आजम खां के एडीजे 6 कोर्ट में पांच मामलों पर बेल एप्लीकेशन पर सुनवाई थी. एक मामले पर लंबी बहस चली और उसका फैसला कोर्ट ने सुरक्षित कर लिया, जिस पर शुक्रवार को सुबह फैसला आयेगा. बाकी चार मामलों पर अगली सुनवाई 1 जून को होगी.

आजम खां के 4 मामलों पर 1 जून को सुनवाई

इस मामले पर वादी पक्ष के वकील अरुण प्रकाश सक्सेना ने बताया कि आजम खां से संबंधित मुकदमा संख्या 538 में बहस हो गई है. दोनों तरफ से कोर्ट ने ऑर्डर रिजर्व कर लिया है. चार मामलों में बेल लगी थी. लंबी सुनवाई होने की वजह से एक मामले में ही सुनवाई हो पाई. यह मामला यतीम खाने से संबंधित मामला है.

क्राइम नंबर 538 इसमें सेक्शन 395,389 जो कि काफी गंभीर इल्जाम है. आजम खां और वीरेंद्र गोयल की अलग-अलग बेल लगी थी. सिर्फ एक मामले पर ही सुनवाई हो पाई. चार मामलों पर अगली सुनवाई 1 जून को होगी. यह मामला यतीम खाने से जुड़ा है. यतीम खाने से लोगों को बेदखल किया था.

ABOUT THE AUTHOR

...view details