रामपुर: रामपुर की अदालत में 2 जन्म प्रमाण पत्र के मामले में सपा नेता आजम खान, उनके बेटे अब्दुल्ला आजम और पत्नी डॉ. ताज़ीन फातिमा को पेश होना है. साथ ही भड़काऊ भाषण मामले में आजम खान को अपने बयान दर्ज कराने हैं. अभियोजन अधिकारी अमरनाथ तिवारी ने बताया कि मुकदमा अपराध संख्या 130/19 थाना शहजाद नगर का था. जिसमें मोहम्मद आजम खान अभियुक्त हैं. उनका धारा 313 सीआरपीसी का बयान होना था. दूसरा मामला अब्दुल्ला आजम खान के दो जन्म प्रमाण पत्र से संबंधित था.
मुकदमा अपराध संख्या 4/19 थाना गंज का है. धारा 420, 467, 468,471 आईपीसी का है. इन दोनों मामलों में 313 सीआरपीसी का बयान अंकित होना था. दो जन्म प्रमाण पत्र से संबंधित मामला में अब्दुल्ला आजम खान, मोहम्मद आजम खान और डॉ. ताज़ीन फातिमा आरोपी हैं. भड़काऊ भाषण मामले में केवल आजम खान मुलजिम हैं. उनका बयान अंकित होना है. शुक्रवार को आजम खान ने एमपी-एमएलए कोर्ट में प्रार्थना पत्र देकर हाजिरी माफी की गुहार लगाई थी.