रामपुरः सपा सांसद आजम खां गुरुवार को सीतापुर जेल से रामपुर कोर्ट पहुंचे. यहां एडीजे-6 कोर्ट में उनकी कई मामलों में सुनवाई की. आजम खां की तीन मामलों में सुनवाई थी, जिनमें दो आचार संहिता के और एक उनके पड़ोसी द्वारा दर्ज कराया मामला था. इन तीनों मामलों में कोर्ट ने अगली तारीख मुकर्रर की है. आपको बता दें आजम खां रामपुर कोर्ट में महज 10 मिनट ही रुके, उसके बाद में फौरन रामपुर कोर्ट से सीतापुर जेल के लिए रवाना हो गए.
रामपुरः आजम खां पर दर्ज तीन मामलों पर हुई सुनवाई
यूपी के रामपुर में सपा सांसद आजम खां के खिलाफ दर्ज मुकदमों की सुनवाई की गई. गुरुवार को सीतापुर जेल से आजम खां को रामपुर जिला कोर्ट पहुंचे. एडीजे-6 ने तीन मामलों पर सुनवाई करते हुए दो अलग-अलग तरीख पर अगली सुनवाई के आदेश दिए हैं.
इसे भी पढ़ें-रामपुर कोर्ट पहुंचे आजम खां, थोड़ी ही देर में वापस सीतापुर जेल भेजे गए
आजम खां के वकील खलीलुल्लाह खान बताया कि तीन मामलों में आजम खान की सुनवाई थी. दो मामले आचार संहिता के और एक उनके पड़ोसी द्वारा दर्ज कराया गया था. इसमें 2 मामलों में 13 तारीख और एक मामले में 27 तारीख को सुनवाई की जाएगी. वहीं कोर्ट ने एक आदेश जारी किया है कि आजम खां और उनके फैमिली मेंबर सीतापुर जेल से यहां नहीं लाए जाएंगे. वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए मामलों की सुनवाई की जाएगी.