रामपुर:जिला अस्पताल में कार्यरत संविदा कर्मी कोरोना पॉजिटिव पाया गया है. वह डालमिया अस्पताल में बने क्वारंटाइन सेंटर में अपनी ड्यूटी दे रहा था. इस दौरान स्वास्थ्य कर्मी की जांच कराई गई तो वह कोरोना पॉजिटिव पाया गया, जिसके बाद उसे जौहर यूनिवर्सिटी में क्वारंटाइन सेंटर L-1 में रखा गया है.
जौहर यूनिवर्सिटी में क्वारंटाइन के दौरान संविदा कर्मी ने खुद का एक वीडियो बनाकर वायरल कर दिया, जिसमें उसने जिला प्रशासन पर कुछ सवाल उठाये थे. वहीं इस वीडियो का जिलाधिकारी ने संज्ञान लेते हुए उसके खिलाफ कार्रवाई करने के निर्देश दिए.
जिला अस्पताल के सीएमएस ने कोरोना संक्रमित स्वास्थ्य कर्मी की संविदा समाप्त करने के आदेश दिए हैं. साथ ही जिलाधिकारी के आदेश पर थाना अजीमनगर में स्वास्थ्य कर्मी के खिलाफ एफआईआर भी दर्ज कराई है.
बहरहाल इस कार्रवाई के बाद संविदा कर्मचारी ने अब एक दूसरा वीडियो वायरल किया है, जिसमें उसने जिला प्रशासन, डीएम, सीएमओ सबसे माफी मांगी है. यह वीडियो 4 मिनट 42 सेकंड का है. वहीं जिस वायरल वीडियो पर जिलाधिकारी ने कार्रवाई की है, वह 2 मिनट 42 सेकंड का है.
इस मामले में जिलाधिकारी आंजनेय कुमार सिंह ने बताया कि एक स्वास्थ्य कर्मी, जो संविदा कर्मचारी था, उसके द्वारा एक वीडियो वायरल किया गया, जिसमें उसके द्वारा कुछ गलत तथ्य दिए गए थे. कुछ चीजों को गलत तरीके से प्रसारित किया गया था. इस मामले में जांच कर कार्रवाई करने के निर्देश दिए गए थे. सीएमएस के द्वारा उसकी संविदा समाप्त करने के लिए लिखा जा चुका है और पुलिस के द्वारा भी इस मामले में कानूनी कार्रवाई की गई है.
रामपुर: वीडिया वायरल करने वाले स्वास्थ्य कर्मी की संविदा समाप्त, जानें पूरा मामला
डीएम ने कहा कि यह कार्रवाई इसलिए की गई कि वह एक स्वास्थ्य कर्मचारी था और उसके द्वारा इस तरह का मैसेज देना लोगों के लिए बहुत मायने रखता है.