रामपुर: सपा सांसद आजम खान के बेटे अब्दुल्ला आजम खान ने कल दो प्रत्याशियों पर अपनी हत्या कराने का आरोप लगाया था. अब्दुल्ला ने प्रेसवार्ता कर कहा कि स्वार और सदर विधानसभा के प्रत्याशियों से उन्हें जान का खतरा है. ये लोग रोड एक्सीडेंट में इनकी हत्या करा सकते हैं. इसी पर पलटवार करते हुए भाजपा की सहयोगी अपना दल (एस) के प्रत्याशी हैदर अली खान उर्फ हमजा मियां ने अब्दुल्ला आजम खान पर आरोप लगाते हुए कहा कि जैसे उनके दादा की रोड एक्सीडेंट में हत्या कराई थी, उसी तरह से उनकी भी हत्या करा सकते हैं. हैदर अली खान ने अपने दादा की हत्या की सीबीआई की जांच की मांग की साथ ही साथ गृह मंत्रालय से अपनी सुरक्षा की भी मांग की है. उन्होंने कहा कि 2017 में भी अब्दुल्ला आजम खान ने उन पर गोलियां चलवाई थी, लेकिन वो बच गए थे.
अबकी रामपुर में विधानसभा चुनाव 2022 काफी खतरों से भरा है, क्योंकि प्रत्याशी एक-दूसरे पर हत्या कराने का आरोप लगा रहे हैं. हैदर अली खान उर्फ हमजा मियां ने अपने आवास पर प्रेसवार्ता कर सपा प्रत्याशी व सांसद आजम खान के बेटे अब्दुल्ला आजम खान पर अपनी हत्या कराने का आरोप लगाया है. मीडिया से बात करते हुए हैदर अली ने कहा कि कुछ दिन से विपक्ष आरोप लगा रहा है कि उन्हें अपनी जान का खतरा है. लेकिन हकीकत यह है कि वो बड़ी हिम्मत जुटाकर आज मीडिया के सामने आए हैं.