उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

महिला विधायक के गनर ने उनके पति पर लगाया शोषण का आरोप - उत्तर प्रदेश समाचार

यूपी के रामपुर में भाजपा विधायक राजबाला की सुरक्षा में तैनात सरकारी गनरों ने विधायक के पति पर गंभीर आरोप लगाए हैं. गनर कहना है कि उनकी तैनाती तो महिला विधायक की सुरक्षा में है लेकिन, विधायक के पति उनको अपनी सुरक्षा में रखते हैं.

भाजपा विधायक राजबाला के गनर.
भाजपा विधायक राजबाला के गनर.

By

Published : Mar 24, 2021, 10:50 PM IST

रामपुर: जिले की मिलक शाहबाद विधानसभा क्षेत्र से भाजपा विधायक राजबाला की सुरक्षा के लिए सरकार ने उत्तर प्रदेश पुलिस के जवान तैनात किए हैं. महिला विधायक की सुरक्षा में लगे इन सरकारी गनरों ने गंभीर आरोप लगाते हुए पुलिस अधिकारियों से गुहार लगाई है. उनका कहना है कि उनकी तैनाती तो महिला विधायक की सुरक्षा में है लेकिन, विधायक के पति उनको अपनी सुरक्षा में रखते हैं. गनरों का कहना है कि उनसे निजी काम कराने के लिए दबाव बनाया जाता है और उनका शोषण किया जा रहा है.

महिला विधायक के गनर ने उनके पति पर लगाया शोषण का आरोप

जानें पूरा मामला
रामपुर की विधानसभा क्षेत्र 38 मिलक शाहबाद की भाजपा विधायक राजबाला के पति दिलीप सिंह लोधी पर राजबाला की सुरक्षा में तैनात गनरों ने उनके पति दिलीप सिंह लोधी पर शोषण करने का आरोप लगाते हुए उनसे निजि काम करवाने के भी गंभीर आरोप लगाए. गनर महेश कुमार ने शिकायत की कि उनकी बाइक भी विधायक के पीआरओ द्वारा तोड़ दी गई है.

गनर महेश कुमार ने मीडिया से बात करते हुए कहा कि विधायक राजबाला का पति हमें उनके साथ जाने नहीं देता है. उन्हें विधायक राजबाला के लिए भेजा था लेकिन, उन्हें विधायक के पति ले जाते हैं. वह दो-तीन बार उनके साथ मुरादाबाद भी गए हैं. उनके पति गनर से पर्सनल काम करवाते हैं, उनसे गेट खुलवाते हैं लेकिन, गनर के लिए कोई रहने की व्यवस्था नहीं है. गनर ने बताया कि उनके जो बिस्तर बिछे हुए थे वह भी हटवा दिए गए. उनसे बोला गया कि अपने पर्सनल बिस्तर लेकर कर आओ और शौचालय में भी ताला बंद कर दिया कहा बाहर जाओ. गनर का कहना है कि उन्होंने गेट खोलने के लिए मना कर दिया तो उनके प्यादों ने गनर महेश की बाइक भी तोड़ दी.

हालांकि इस संबंध में पुलिसकर्मी अभी कुछ भी बोलने के लिए तैयार नहीं है, उन्होंने सिर्फ इतना कहा कि विधायकों के सुरक्षाकर्मियों की शिकायत की जांच की जा रही है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details