उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

रामपुर: स्कूल जाते समय दबंगों ने शिक्षक को मारी गोली

उत्तर प्रदेश के बरेली में एक शिक्षक को गोली मारने का मामला सामने आया है. बताया जा रहा है कि गोली पुरानी रंजिश के चलते मारी गई है. फिलहाल पुलिस मामले की जांच में जुटी है.

पुरानी रंजिश के चलते शिक्षक को मारी गोली.

By

Published : Sep 1, 2019, 1:47 PM IST

रामपुर: प्रदेश सरकार की तमाम कोशिशों के बाद भी प्रदेश से अपराध थमने का नाम नहीं ले रहा है. ताजा मामला रामपुर के पटवाई थाना क्षेत्र का है. यहां पुरानी रंजिश के चलते दबंगों ने स्कूल जाते समय एक शिक्षक को गोली मार दी. सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने शिक्षक को जिला अस्पताल में भर्ती कराया.

जानकारी देते एडिशनल एसपी अरुण कुमार सिंह.

इसे भी पढ़ें- फर्रुखाबाद में डाॅक्टर की गोली मारकर हत्या, क्लीनिक में घुसकर मारी गोली

पुरानी रंजिश के चलते मारी गोली

  • मामला रामपुर जिले के पटवाई थाना क्षेत्र का है.
  • यहां पुराने रंजिश के चलते दबंगों ने स्कूल जा रहे शिक्षक को रास्ते में गोली मार दी.
  • वारदात को अंजाम देकर आरोपी मौके से फरार हो गए.
  • रास्ते से गुजर रहे राहगीरों ने शिक्षक को घायल पड़ा देख पुलिस को सूचना दी.
  • पुलिस ने 108 एंबुलेंस के जरिए घायल शिक्षक को जिला अस्पताल में भर्ती कराया.
  • परिजन शिक्षक को बेहतर इलाज के लिए बरेली ले गए हैं.

मामले में विधिक कार्रवाई की जा रही है. हम जल्द ही आरोपियों को गिरफ्तार कर लेंगे. जब तक हमारे हाथ कोई मजबूत साक्ष्य नहीं आ जाता, आरोपी के बारे में कुछ कहना ठीक नहीं है.
-अरुण कुमार सिंह, एडिशनल एसपी

ABOUT THE AUTHOR

...view details