रामपुर :छेड़छाड़ की शिकार छात्रा की मां के साथ दारोगा की बदसुलूकी और मारपीट की सूचना पर स्कूली बच्चों ने बुधवार को कोतवाली मिलक का घेराव कर दिया. सड़क जाम कर पुलिस के खिलाफ जमकर नारेबाजी की. छात्रा की मां ने आरोप लगाया कि उस पर बड़ा गांव चौकी इंचार्ज मुकदमा वापस लेने का दबाव बने रहे थे. बच्चों को प्रदर्शन करते देख एडिशनल एसपी और अपर जिलाधिकारी भी पहुंचे. पीड़ित महिला से बात की. सीओ मिलक, थानाध्यक्ष और दो सिपाहियों को हटा दिया गया, साथ ही मारपीट करने के आरोपी बड़ा गांव चौकी इंचार्ज अशोक कुमार को निलंबित कर दिया गया. इसके बाद स्कूली बच्चे और पीड़ित के परिजन शांत हुए.
छात्रा की मां ने लगाए गंभीर आरोप : छात्रा की मां ने आलाधिकारियों के सामने बताया कि चौकी इंचार्ज ने उसके साथ मारपीट की. उसे साथ चलने को कहा. मना करने पर मारपीट की. उसके कपड़े फाड़ दिए. उसकी लड़की को भी धक्का दे दिया.