उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

रामपुर में नाबालिग से गैंगरेप, 5 आरोपियों के खिलाफ FIR दर्ज

रामपुर के टांडा कोतवाली में नाबालिग से गैंगरेप का मामला सामने आया है. पिता की तहरीर पर 5 आरोपियों के खिलाफ नामजद मुकदमा दर्जकर पुलिस जांच में जुट गई है.

नाबालिग से गैंगरेप
नाबालिग से गैंगरेप

By

Published : Aug 22, 2021, 5:55 PM IST

Updated : Aug 22, 2021, 8:00 PM IST

रामपुरः जिले के कोतवाली टांडा क्षेत्र में नाबालिग से गैंगरेप का मामला सामने आया है. मामला दो समुदाय का होने से पुलिस ने बहुत जल्द ही इस मामले में एफआईआर दर्ज कर लिया. इसके साथ ही युवती को मेडिकल परीक्षण के लिए जिला अस्पताल भेज दिया गया है. पांचों आरोपियों में से एक की गिरफ्तारी हो गई है. जबकि चार आरोपी अभी भी पुलिस की पकड़ से दूर हैं. नाबालिग के साथ हुए गैंगरेप से स्थानीय लोगों में काफी रोष है.

रामपुर के कोतवाली टांडा क्षेत्र के शहपुरा गांव निवासी एक शख्स ने कोतवाली टांडा में एक एफआईआर दर्ज कराई है. उसका आरोप है कि उसकी नाबालिग बेटी से गांव के ही 5 युवकों ने गैंगरेप किया. पिता के मुताबिक उसकी 14 साल की नाबालिग बेटी और बीबी नीचे सो रहे थे कि रात में गांव के कुछ युवक आए और उसकी बेटी का मुंह बंदकर उसका अपहरण कर ले गए. रातभर उसके साथ हैवानियत की. इसके बाद घर के पास में अधमरी हालत में उसकी बेटी को फेंक कर फरार हो गए.

5 आरोपियों के खिलाफ FIR दर्ज

इस मामले में पिता की तहरीर पर गांव के ही पांच युवक वसीम, सानिब, नजीब, शफीक और नाजिम के खिलाफ नामजद धारा 452,376D, 3(2)(V),3,4 में मुकदमा दर्ज कर पुलिस जांच में जुटी है. बहरहाल एक आरोपी को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. बाकी के सभी 4 आरोपी अभी फरार हैं. पुलिस आरोपी युवकों की तलाश में जगह-जगह दबिश दे रही है. अभी वे कहां है इसके सुराग नहीं मिल पाए हैं.

इसे भी पढ़ें- किशोरी से दुष्कर्म के आरोप में एक को 10 साल तो दूसरे को 3 साल की कोर्ट ने सुनाई सजा

वही इस मामले पर अपर पुलिस अधीक्षक डॉक्टर संसार सिंह ने बताया कि थाना टांडा पर आज एक गैंगरेप की सूचना प्राप्त हुई थी. जिसके संदर्भ में थाना टांडा में सुसंगत धाराओं में मुकदमा दर्ज कर लिया गया है. इस मामले में एक आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया है. इस मामले में लड़का और लड़की से पहले बातचीत होती थी और एक दूसरे से परिचित थे. पीड़ित का मेडिकल करा दिया गया है और आगे की विधिक कार्रवाई की जा रही है.

इसे भी पढ़ें- एसटीएफ की प्रतापगढ़ के एक पेट्रोल पंप पर छापेमारी, 9 हजार लीटर नकली पेट्रोल और डीजल बरामद

Last Updated : Aug 22, 2021, 8:00 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details