रामपुरः शहर कोतवाली पुलिस ने शनिवार को अंतरराज्यीय वाहन चोर गिरोह के चार बदमाशों को गिरफ्तार कर लिया. इनके पास से चोरी की चार मोटरसाइकिलें, ट्रैक्टर और अवैध तमंचा बरामद हुआ है. इन बदमाशों के पास से फर्जी आधार कार्ड भी बरामद हुए हैं. जिससे यह अपनी पहचान छुपाया करते थे. बरहाल पुलिस ने इन बदमाशों के खिलाफ मुकदमा पंजीकृत कर लिया है और आगे की जांच में जुट गई है.
रामपुर शहर कोतवाली पुलिस को मुखबिर द्वारा सूचना मिली कि मोरी गेट के पास कुछ आपराधिक प्रवृत्ति के लोग जमा हैं. सूचना मिलते ही पुलिस दल-बल के साथ मौके पर पहुंची और वहां से चार बदमाशों को धर दबोचा. पुलिस ने इन चारों बदमाशों से जब कड़ाई से पूछताछ की तो इन चारों की निशानदेही पर चोरी की चार मोटरसाइकिलें, एक ट्रैक्टर, फर्जी आधार कार्ड और अवैध तमंचा भी बरामद हुआ. यह अंतरराज्यीय गिरोह के लोग हैं. जो आसपास के राज्यों और जनपदों से वाहन चोरी कर फर्जी दस्तावेज लगाकर उनको बेच दिया करते थे. बरहाल पुलिस के लिए यह एक बड़ी सफलता है.