रामपुर: जिले में कोरोना के चार नए मामले सामने आए हैं. कोरोना के बढ़ते मामले को लेकर डीएम ने सभी से अपील की है कि सभी घरों में रहें. घरों से बाहर न निकलें, मास्क लगाएं और सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करें. जिले में कोरोना संक्रमितों की संख्या बढ़कर 114 हो गई है.
रामपुर: कोरोना पॉजिटिव के चार नए मामले आए सामने, संक्रमितों की संख्या हुई 114 - डीएम आंजनेय कुमार सिंह
रामपुर जिले में कोरोना के चार नए मामले सामने आए हैं. इस प्रकार जिले में कोरोना संक्रमितों की संख्या बढ़कर 114 हो गई है. जिलाधिकारी ने लोगों से अपील की है कि सभी लोग घरों में रहें, बाहर न निकलें.
उन्होंने कहा कि इन सब चीजों को अपनाएंगे तभी खतरनाक महामारी कोरोना वायरस से बच सकते हैं. जिलाधिकारी आंजनेय कुमार सिंह ने बताया कि जनपद में रिपोर्ट के हिसाब से 30 लोग जांच रिपोर्ट में निगेटिव पाए गए और 4 नए पॉजिटिव केस आए हैं.
जिलाधिकारी ने कहा कि 24 तारीख तक भेजे गए सैंपल की आज रिपोर्ट हमें प्राप्त हुई है. अब इस हिसाब से कुल मिलाकर हमारे पास 114 सक्रिय पॉजिटिव कोरोना केस हैं. इनमें से ज्यादातर लोग बाहर से आए हुए हैं. कुछ लोग जरूर उनके संपर्क में आए हुए लोग हैं. डीएम ने लोगों से अपील की है कि घबराए नहीं, सतर्क रहें. आपकी सतर्कता ही हमारे लिए बहुत बड़ा बचाव है.