उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

रामपुर में बोले पूर्व सांसद धर्मेंद्र यादव, कहा- समाजवादी लोगों ने बड़ी-बड़ी हुकूमतें पलट दीं - azam khan

यूपी के रामपुर पहुंचे पूर्व सपा सांसद धर्मेंद्र यादव ने योगी सरकार पर जमकर निशाना साधा. उन्होंने कहा कि समाजवादी लोगों ने बड़ी-बड़ी हुकूमतें पलट दीं. बाबा जी की सरकार ने अत्याचार की पराकाष्ठा पार कर दी है.

योगी सरकार पर बरसे पूर्व सांसद धर्मेंद्र यादव.

By

Published : Oct 17, 2019, 10:21 AM IST

रामपुर:उपचुनाव में सपा प्रत्याशी तंजीम फातिमा की हिमायत में जुटे जलसे में सपा के धुरंधर नेताओं ने तंजीम फातिमा को वोट डालने की अपील की. इस मौके पर सैकड़ों की तादाद में लोग जुटे. सपा प्रत्याशी के इस जलसे में बदायूं के पूर्व सांसद धर्मेंद्र यादव भी पहुंचे. मंच से बोलते हुए उन्होंने अपने प्रतिद्वंद्वियों को तल्ख शब्दों में चेतावनी दे डाली.

योगी सरकार पर बरसे पूर्व सांसद धर्मेंद्र यादव.

धर्मेंद्र यादव ने कहा कि रामपुर की पावन सरजमी पर मुझे पहली बार कुछ कहने का मौका मिला है. मेरे रामपुर के भाइयों यहां अन्याय और अत्याचार हो रहा है. यह केवल आजम साहब और उनके परिवार के ऊपर नहीं हो रहा है. ये केवल रामपुर के लोगों पर नहीं हो रहा है, बल्कि पूरे उत्तर प्रदेश के जनमानस के साथ हो रहा है. सभी इस अत्याचार से परेशान हैं.

पढ़ें-आजम खां ने साधा निशाना, कहा- होमगार्डों के मुंह से निवाला छीन रही योगी सरकार

पूरे उत्तर प्रदेश का जनमानस इस बात की दुआएं कर रहा है कि कब 24 तारीख का वह परिणाम आए, जिसके माध्यम से बाबा जी की सरकार को मुंह तोड़ जवाब देने का मौका रामपुर की जनता को मिले.

धर्मेंद्र यादव ने धमकी भरे अंदाज में कहा भाई अब्दुल्ला ने सही कहा कि यह जो रात है, उसका सवेरा भी आएगा. जैसी काली रात हमारी है, इससे भी काली रात दूसरों की करने का काम करेंगे.

ABOUT THE AUTHOR

...view details