उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

बिजली विभार के कर्मचारियों ने बार एसोसिएशन के पूर्व अध्यक्ष से की मारपीट, वकीलों में आक्रोश - बार एसोसिएशन के पूर्व अध्यक्ष

रामपुर के कोतवाली सिविल लाइन स्थित ज्वाला नगर निवासी राम सिंह लोधी जो बार एसोसिएशन के पूर्व अध्यक्ष हैं. उनके आवास पर देर रात शाहबाद गेट बिजली विभाग के कुछ कर्मचारी पहुंचे और उन लोगों ने उनके साथ बदतमीजी की.

etv bharat
बार एसोसिएशन के पूर्व अध्यक्ष

By

Published : Jul 22, 2022, 5:20 PM IST

रामपुर: जिला कलेक्ट्रेट में पुलिस अधीक्षक के कार्यालय पर वकीलों ने बिजली विभाग के खिलाफ विरोध प्रदर्शन किया. उन लोगों ने बताया कि गुरुवार की देर रात बार एसोसिएशन के पूर्व अध्यक्ष के साथ बिजली विभाग के कर्मचारियों ने मारपीट की. इस घटना को लेकर वकीलों में काफी आक्रोश है. उन लोगों ने पुलिस अधीक्षक को मामला दर्ज करने के लिए प्रार्थना पत्र भी दिया है.

रामपुर के कोतवाली सिविल लाइन स्थित ज्वाला नगर निवासी राम सिंह लोधी जो बार एसोसिएशन के पूर्व अध्यक्ष हैं. उनके आवास पर देर रात शाहबाद गेट बिजली विभाग के कुछ कर्मचारी पहुंचे और उन लोगों ने उनके साथ बदतमीजी की. आरोप है कि उन लोगों ने उनके और उनके बेटे पर धारदार हत्यार से हमला कर दिया. बरहाल इस घटना से वकीलों में आक्रोश है. वकील पुलिस अधीक्षक कार्यालय पहुंचे, जहां पर उन्होंने विरोध प्रदर्शन कर पुलिस अधीक्षक को शिकायती पत्र सौंपा.

प्रदर्शन करते वकील

इसे भी पढ़ेंःमुख्यमंत्री के कार्यक्रम में नहीं पहुंचे मंत्री दिनेश खटीक, क्या सच में दूर हो गई नाराजगी?

वहीं, इस घटना के बारे में बार एसोसिएशन के पूर्व अध्यक्ष राम सिंह लोधी ने बताया कि यह घटना देर रात 11:30 बजे की है. उन्होंने बताया कि उनकी पत्नी और उनका बेटा कमल घर में सोए हुए थे. उसी दौरान 6 से 7 लोग घर में घुस आए और 10 हजार रुपये की मांग की. उन्होंने आरोप लगाया कि रुपये दो नहीं तो वे लोग बिजली का चालान कर देंगे. इसी कड़ी में उनके बेटे कमल ने उनका वीडियो बनाया तो उन्होंने मारपीट शुरू कर दी. लोधी ने कहा कि उनके हाथ बेटे के सिर में चोट लगी है. मेरी पत्नी को भी चोट लगी. उन्होंने यह भी आरोप लगाया कि उनकी पत्नी के साथ अभद्र व्यवहार भी किया गया. राम सिंह लोधी ने बताया बिजली विभाग के कर्मचारियों के हाथ में कुछ रड और कुछ बिजली के केबल थे.

ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप

ABOUT THE AUTHOR

...view details