उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

आजम खां पर महिलाओं के आंसुओं का श्राप हैः जयाप्रदा - जयाप्रदा ने आजम खान पर साधा निशाना

उत्तर प्रदेश के रामपुर में जनसभा को संबोधित करते हुए आजम खां मंच से रोने लगे थे. इस पर पूर्व सांसद जयाप्रदा ने तंज कसते हुए कहा कि आजम खां पर महिलाओं के आंसुओं का श्राप है.

पूर्व सांसद जयाप्रदा.

By

Published : Oct 17, 2019, 10:49 PM IST

रामपुरः जिले के सपा सांसद आजम खां की पत्नी डॉक्टर तंजीन फातिमा उपचुनाव में सपा की ओर से प्रत्याशी हैं. आजम खां की पत्नी को जिताने के लिए सपा ने अपनी पूरी ताकत लगा दी है. गुरुवार को जिले में प्रतिपक्ष नेता राम गोविंद चौधरी भी पहुंचे, जहां उन्होंने प्रेक्षक से निष्पक्ष चुनाव कराने की बात कही. इस दौरान आजम खां अपनी जनसभाओं में मंच पर रोते हुए लोगों से वोट मांगते नजर आए. आजम के इन आंसुओं पर पूर्व सांसद जयाप्रदा ने तंज किया है.

मीडिया से बातचीत करती पूर्व सांसद जयाप्रदा.

ईटीवी भारत ने जब आजम खां के रोने पर पूर्व सांसद जयाप्रदा से सवाल किया तो उन्होंने कहा आजम खां पर महिलाओं के आंसुओं का श्राप है क्योंकि इन्होंने लोगों को उनके मकान से निकाला है.

पूर्व सांसद जया प्रदा ने आजम खां पर कसा तंज
जयाप्रदा ने कहा कि इतने सालों से आजम खां ने गरीबों पर जो जुल्म गरीब किए हैं यह आंसू उनपर श्राप है. एक-एक महिला रो-रो कर कह रही है कि इन्होंने अपनी सरकार में सीओ आले हसन और कई लोगों के साथ मिलकर उन्हें घर से बाहर कर दिया. महिलाएं झूठ नहीं बोलेंगी और उनके आंसू झुठे नहीं हैं.

जयाप्रदा ने कहा कि वह पूछना चाहती हैं कि क्या गरीब के आंसुओं की कोई कीमत नहीं है और अगर आजम खां आंसू बहाते हैं तो वह बहुत बड़ी बात है. मीडिया वाले अखबार की हेडिंग बनाते हैं.

साथ ही जयाप्रदा ने कहा कि आजम खां उनके ऊपर अभद्र टिप्पणी करते हैं और उन्होंने 10 साल आंसू बहाये तो आपको ये आंसू दिखाई नहीं दे रहे हैं. वहीं जयाप्रदा ने कहा कि डॉक्टर तंजीन फातिमा सांसद थी और अभी भी सांसद हैं क्या उन्हीं को यह सीट देनी थी. परिवारवाद को लेकर बीवी भी सांसद थी और अब बीवी ही विधायक बनेगी. उनका बेटा भी विधायक बनेगा और खुद भी सांसद बनेंगे. इस तरह आजम खां पूरे रामपुर पर कब्जा करने की तैयारी कर रहे हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details