रामपुरः जिले के सपा सांसद आजम खां की पत्नी डॉक्टर तंजीन फातिमा उपचुनाव में सपा की ओर से प्रत्याशी हैं. आजम खां की पत्नी को जिताने के लिए सपा ने अपनी पूरी ताकत लगा दी है. गुरुवार को जिले में प्रतिपक्ष नेता राम गोविंद चौधरी भी पहुंचे, जहां उन्होंने प्रेक्षक से निष्पक्ष चुनाव कराने की बात कही. इस दौरान आजम खां अपनी जनसभाओं में मंच पर रोते हुए लोगों से वोट मांगते नजर आए. आजम के इन आंसुओं पर पूर्व सांसद जयाप्रदा ने तंज किया है.
ईटीवी भारत ने जब आजम खां के रोने पर पूर्व सांसद जयाप्रदा से सवाल किया तो उन्होंने कहा आजम खां पर महिलाओं के आंसुओं का श्राप है क्योंकि इन्होंने लोगों को उनके मकान से निकाला है.
पूर्व सांसद जया प्रदा ने आजम खां पर कसा तंज
जयाप्रदा ने कहा कि इतने सालों से आजम खां ने गरीबों पर जो जुल्म गरीब किए हैं यह आंसू उनपर श्राप है. एक-एक महिला रो-रो कर कह रही है कि इन्होंने अपनी सरकार में सीओ आले हसन और कई लोगों के साथ मिलकर उन्हें घर से बाहर कर दिया. महिलाएं झूठ नहीं बोलेंगी और उनके आंसू झुठे नहीं हैं.