उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

रामपुर के रण में कूदीं पूर्व सांसद जयाप्रदा, आजम खान पर कसा तंज - पूर्व सांसद जयाप्रदा

उत्तर प्रदेश के रामपुर में भाजपा प्रत्याशी भूषण गुप्ता के समर्थन के लिए एक जनसभा आयोजित की गई. इस जनसभा को पूर्व सांसद जयाप्रदा ने संबोधित किया और भाजपा प्रत्याशी के लिए वोटों की अपील की.

पूर्व सांसद जयाप्रदा.

By

Published : Oct 17, 2019, 6:47 PM IST

रामपुरःउप चुनाव को लेकर सभी राजनीतिक पार्टियों ने अपने प्रत्याशी को जीताने के लिए कमर कस ली है. इस बार का उपचुनाव जिले के लिए बहुत महत्व रखता है क्योंकि यहां सपा प्रत्याशी आजम खां की पत्नी तंजीन फातिमा है. गुरुवार को जिले में भाजपा प्रत्याशी भूषण गुप्ता के समर्थन के लिए एक जनसभा आयोजित की गई. इस जनसभा में भाजपा प्रत्याशी के लिए पूर्व सांसद जयाप्रदा ने लोगों से वोट की अपील की. साथ ही उन्होंने आजम खां पर पलटवार करते हुए कहा कि आजम खां ने 40 साल में किया ही क्या हैं.

जनसभा को सबोधित करती पूर्व सांसद जयाप्रदा.

भाजपा प्रत्याशी के समर्थन के लिए जनसभा आयोजित

  • जिले के मोहल्ला तोपखाना में भाजपा प्रत्याशी भारत भूषण गुप्ता के समर्थन में एक जनसभा का आयोजन किया गया.
  • इस जनसभा को पूर्व सांसद जयप्रदा ने संबोधित किया.
  • जनसभा के दौरान कई मुस्लिम महिलाओं ने भाजपा की सदस्यता ग्रहण की.
  • जयाप्रदा ने मुस्लिम महिलाओं को पार्टी में शामिल होने के लिए बधाई दी.

इसे भी पढ़ें-रामपुर में बोले पूर्व सांसद धर्मेंद्र यादव, कहा- समाजवादी लोगों ने बड़ी-बड़ी हुकूमतें पलट दीं

आजम खां पर साधा निशाना
जनसभा को संबाेधित करते हुए जयाप्रदा ने आजम खां पर निशाना साधते हुए कहा कि लोगों को एक ही बात कहना चाहूंगी जो 40 साल यहां के विधायक रहे अब वह सांसद हैं. आप लोगों को फर्क नजर आना चाहिए. अभी भी आप लोग इतनी गरीबी में और गुरबत में जिंदगी गुजार रहे हैं. यहां के जितने कारखाने हैं वह सारे बंद क्यों हैं और आजम खां प्रशासन पर जो आरोप लगा रहे है वह सरासर गलत हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details