रामपुरःनगर निकाय चुनाव को लेकर जिले में एक बार फिर सपा ने जान फूंकने की कोशिश की है. समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय महासचिव और पूर्व सांसद आजम खान ने शनिवार देर रात दो जनसभाओं को संबोधित किया. इससे पहले शुक्रवार को भी आजम खान ने जिले में सपा नगर पालिका अध्यक्षों के लिए चुनाव में वोट की अपील की थी. सपा नेता ने जनसभा को संबोधित करते हुए अपने संबोधन में कहा, 'मैंने आप के बच्चों के हाथ में कलम दिया है चाकू नहीं.' इससे पहले शुक्रवार को आजम खान के दिए एक भाषण पर भी बवाल मचा हुआ है. इसमें उन्होंने कहा था कि क्या चाहते हो कोई आए और कनपटी पर गोली मारकर चला जाए.
नगर निकाय चुनाव को लेकर रामपुर में सामजवादी पार्टी की तरफ से आजम खान ने मोर्चा संभाला हुआ है. चुनावी जनसभाओं में आजम खान अपने पुराने अंदाज में नजर आ रहे हैं और सरकार पर जमकर हमला बोल रहे हैं. शाहबाद नगर पंचायत में सपा प्रत्याशी वसीम खान के लिए वोट मांगते हुए आजम खान ने कहा, 'मैं भिखारी हूं, कोई हाथ पर वोट रख देता है, कोई नोट रख देता है, कोई थूक देता है, कोई अंगारा रख देता है. उस सबको समेटकर हम तुम्हारे बच्चे के लिए कलम खरीद कर लाते हैं. चाकू खरीद कर नहीं लाते हैं.'