रामपुर:विधानसभा चुनाव 2022 को लेकर नेताओं के दल-बदल का कारवां जारी है. इसके साथ ही टिकट को लेकर भी कई जगह गुटबाजी सामने आ रही है. ताजा मामला रामपुर की विधानसभा सीट चमरोआ का है, जहां के पूर्व विधायक युसूफ अली के छोटे भाई जो मौजूदा प्रधान हैं का एक रोते हुए वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है. जिसमें उन्होंने समाजवादी पार्टी के सांसद आजम खान, उनके बेटे अब्दुल्लाह आजम खान और उनकी विधायक पत्नी ताजीन फातमा पर षड्यंत्र रचने के आरोप लगाए हैं. वहीं, वीडियो में आरोप लगाते हुए पूर्व विधायक के भाई ने कहा कि आजम खान ने उनसे वादा किया था कि आपको चमरोआ विधानसभा सीट से सपा का टिकट जरूर मिलेगा. इसलिए उनके भाई ने कांग्रेस पार्टी छोड़ी दी थी. लेकिन आजम खान ने उनके साथ धोखा किया है.
बता दें कि रामपुर की चमरोआ विधानसभा से मौजूदा समय में आजम खान के करीबी नसीर खान विधायक हैं. उससे पहले युसूफ अली यहां के विधायक थे, जो उस वक्त कांग्रेस में थे. जिनको कांग्रेस पार्टी ने चमरोआ विधानसभा से अपना उम्मीदवार घोषित किया था. इसके बावजूद टिकट मिलने वाले दिन ही युसूफ अली लखनऊ में समाजवादी पार्टी के मंच पर नजर आए. ऐसे में कयास लगाए जाने लगे कि चमरोआ से पूर्व विधायक यूसुफ अली का टिकट फाइनल हो गया है. लेकिन जब सूची सामने आई तो नसीर अहमद खान को ही सपा ने अपना प्रत्याशी बनाया है.