रामपुर: जिले में विधानसभा का उपचुनाव होने वाला है. इस उपचुनाव में एक नई पार्टी ने भी अपने प्रत्याशी को चुनाव मैदान में उतारा है. अधिकार सेना नाम से नई पार्टी का गठन हुआ है. इस पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष पूर्व आईजी अमिताभ ठाकुर हैं. उन्होंने अपने प्रत्याशी मोइन खान को रामपुर के विधानसभा उपचुनाव में उतारा है. अधिकार सेना का यह पहला चुनाव है. इसमें उन्होंने रामपुर, मैनपुरी और खतौली तीनों ही सीटों पर उपचुनाव में अपने प्रत्याशी उतारे हैं.
पूर्व आईजी अमिताभ ठाकुर से ईटीवी भारत ने पार्टी बनाने को लेकर खास बातचीत की. उन्हें पार्टी बनाने की जरूरत क्यों पड़ी इस पर अमिताभ ठाकुर ने बेबाकी से हर सवालों का जवाब दिया.
पूर्व आईजी अमिताभ ठाकुर से ईटीवी भारत की खास बातचीत इसे भी पढे़-रिटायर्ड IPS अमिताभ ठाकुर बोले- नेता जी के प्रभाव की वजह से मैनपुरी में डिंपल यादव को मिल सकती है जीत
अमिताभ ठाकुर ने बताया कि उन्होंने रामपुर से अपने प्रत्याशी मोइन खान को उतारा है. उन्होंने कहा कि अधिकार सेना का मूल उद्देश्य यह है आम नागरिक को उनके अधिकारों के लिए जागरूक किया जाए. अमिताभ ठाकुर ने कहा कि वह और उनकी पत्नी नूतन ठाकुर अपने प्रत्याशी के नामांकन के लिए और उसके प्रचार प्रसार के लिए रामपुर पहुंचे हैं. उनकी पार्टी हर तरह के अन्याय, अत्याचार और भ्रष्टाचार का विरोध करती है.
यह भी पढे़-काशी तमिल समागम में शामिल होंगे पीएम मोदी, आज आएगी एसपीजी