उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

रामपुर: आजम खां के करीबी पूर्व सीओ के निर्माणाधीन इमारत पर चला बुलडोजर - पूर्व सीओ सिटी आले हसन

उत्तर प्रदेश के रामपुर जिले में पूर्व सीओ आले हसन के निर्माणाधीन इमारत को आरडीए ने बुलडोजर चलाकर जमींदोज कर दिया. आले हसन आजम खां के बेहद करीबी माने जाते हैं.

former co house demolished in rampur
पूर्व सीओ के निर्माणाधीन इमारत पर चला बुलडोजर.

By

Published : Oct 7, 2020, 9:40 PM IST

रामपुर: सांसद आजम खां के साथ ही उनके करीबियों पर भी कानूनी शिकंजा कसता चला जा रहा है. कुछ इसी तरह का एक मामला रामपुर में उस समय देखने को मिला, जब आजम खां के बेहद करीबी पूर्व सीओ आले हसन की पारिवारिक संपत्ति में से एक निर्माणाधीन इमारत को रामपुर विकास प्राधिकरण (आरडीए) ने बड़ी कार्रवाई करते हुए बुलडोजर चलवा कर ध्वस्त कर दिया.

पूर्व सीओ के मकान पर चला बुलडोजर.

रामपुर के पूर्व सीओ सिटी आले हसन सांसद आजम खां के बेहद करीबी रहे हैं. सपा शासनकाल में पूर्व सीओ सिटी का कद इतना बुलंद था कि बड़े-बड़े आईपीएस उनके नाम के आगे भाई लगाकर उन्हें संबोधित किया करते थे, लेकिन सत्ता परिवर्तन के बाद उनकी गैर जिम्मेदाराना कार्यशैली की पोल खुल गई और वह कानूनी शिकंजे में फंस गए.

आले हसन इन दिनों जेल में बंद हैं. वहीं उनके परिवार के सदस्यों के नाम दर्ज एक निर्माणाधीन इमारत प्रशासन के निशाने पर आ गई. आरडीए की टीम उनकी इस इमारत पर पहुंची और उक्त निर्माण को अवैध मानते हुए बुलडोजर से इसे जमींदोज कर दिया. मौके पर पुलिस बल भी तैनात रहा.

ये भी पढ़ें:आजम खां का एक और करीबी शाहजेब खान गया जेल

एडीएम और आरडीए सचिव जगदम्बा प्रसाद गुप्ता के मुताबिक, पूर्व सीओ आले हसन के दोनों बेटे के नाम से सिविल लाइंस क्षेत्र स्थित फोटो चुंगी के निकट एक प्लॉट पर मानकों को किनारे रखते हुए निर्माण कराया जा रहा था. तभी इसकी दुरुस्ती को लेकर आरडीए की ओर से नोटिस भेजा गया, लेकिन जब नोटिस का जवाब नहीं मिला तो अग्रिम कार्रवाई करते हुए इस अवैध निर्माण को ध्वस्त कर दिया गया.

ABOUT THE AUTHOR

...view details