रामपुर:कांग्रेस के वरिष्ठ नेता और उत्तराखंड के पूर्व सीएम हरीश रावत रामपुर पहुंचे. उन्होंने होटल रिवर साइड में एक प्रेस वार्ता की और कांग्रेस के वरिष्ठ नेता पी चिदंबरम की गिरफ्तारी पर सवाल उठाए. साथ ही सीबीआई पर भी चुटकी ली.
रामपुर पहुंचे उत्तराखंड के पूर्व सीएम. पी चिदंबरम मामले पर बोले उत्तराखंड के पूर्व सीएम हरीश रावत-
- हमें इस फैसले से निराशा हुई है. हमें उम्मीद है कि आगे सत्य की जीत होगी.
- यह बहुत पुराना मामला है और मुझे आश्चर्य है कि सीबीआई इतनी एक्टिव होकर काम कर रही है.
- इसको कोई इनकार नहीं कर सकता कि पी चिदंबरम का नाम न एफआईआर में है और न ही चार्जशीट में.
- एक तथाकथित अप्रूवल के आधार पर यह सारी कार्रवाई हुई है.
- सरकार ने बता दिया है कि जो भी आवाज उसके खिलाफ उठेगी उस आवाज को कुचल दिया जाएगा.
इसे भी पढ़ें:-रामपुर: आजम खां और उनके बेटे अब्दुल्लाह आजम सहित 9 लोगों पर मुकदमा दर्ज
न्याय पालिका पर है पूरा भरोसा-
- कांग्रेस के वरिष्ठ नेता और पूर्व मुख्यमंत्री उत्तराखंड हरीश रावत ने पी चिदंबरम की सीबीआई हिरासत पर कहा कि हमें न्याय पालिका पर पूरा भरोसा है.
आजम खान पर बोले उत्तराखंड के पूर्व सीएम-
- रामपुर सांसद आजम खान के खिलाफ हो रही कार्रवाई पर हरीश रावत ने कहा अत्याचार करने वाले का समर्थन नहीं किया जा सकता.
- आजम खान और ओवैसी भाजपा के स्वप्रेरित पंचिंग बॉक्स हैं और दोनों एक-दूसरे के म्यूचुअल बेनेफिट के लिए काम करते हैं.
ईवीएम की विश्वसनीयता पर बोले पूर्व सीएम हरीश रावत-
- चुनाव आयोग के ऊपर नैतिक और संवैधानिक जिम्मेदारी है.
- आज मतदातओं का बड़ा हिस्सा इस शंका में है कि जहां वो वोट दे रहा है, वह कहां जा रहा है.
- आयोग को मतदाताओं को भरोसा दिलाया जाना चाहिए कि वह जहां अपना वोट दे रहा है, वह वोट वहीं जा रहा है या कहीं और.
- मैं यह जनता हूं कि टेक्नोलॉजी अगर निरन्तर परिवर्तनशील है तो उसके साथ बदलाव और छेड़छाड़ भी की जा सकती है.
सोनिया गांधी ने हम सब का आग्रह स्वीकार किया. अपनी कमजोर सेहत के बावजूद पार्टी के कार्यकर्ताओं में जोश भर रही हैं और उनका मार्गदर्शन कर रही हैं. सारे कांग्रेस कार्यकर्ताओं की जिम्मेदारी बनती है कि सब अपने स्तर पर विपक्ष की भूमिका के लिए अपने को अर्पित कर दें. जहां भी जनता के सवाल है, उनसे जुड़े और नए लोगों से क्षेत्रों में संम्पर्क साधे और पार्टी को मजबूत करें.
हरीश रावत, पूर्व मुख्यमंत्री, उत्तराखंड