रामपुर: डूंगरपुर बस्ती में मकान तोड़ने और लूटपाट करने के मुकदमों में वांछित चल रहे पूर्व पालिकाध्यक्ष अजहर अहमद खां के घर पर कुर्की की कार्रवाई की गई है. पुलिस ने घर में रखा सारा सामान जब्त कर लिया है. गंज कोतवाली पुलिस रविवार दोपहर करीब 12 बजे पूर्व पालिकाध्यक्ष के मुहल्ला कटरा जलालुद्दीन स्थित आवास पर पहुंची. बता दें कि पूर्व नगर पालिका चेयरमैन अजहर अहमद खां पर 16 मुकदमे दर्ज हैं.
'आजम खान के करीबी हैं पूर्व पालिकाध्यक्ष अजहर अहमद खां'
सपा सांसद आजम खान के बेहद करीबी रहे पूर्व पालिकाध्यक्ष अजहर अहमद खां फरार हैं. कई बार कोर्ट ने उनको नोटिस भी दिया और साथ ही आवास पर भी नोटिस चस्पा किया. इसके बावजूद भी पूर्व चेयरमैन अजहर अहमद खां ने कोर्ट में आत्मसमर्पण नहीं किया. वहीं कुछ दिनों पहले अजहर अहमद खां के आवास पर 82 की कार्रवाई करते हुए एक नोटिस भी चस्पा किया था और पूरे मोहल्ले में ढोल-नगाड़ों के साथ मुनादी भी कराई थी.