उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

पूर्व कैबिनेट मंत्री मुख्तार अब्बास नकवी बोले- कांग्रेस की जमीन बंजर, हाथ में है बेवफाई का खंजर - मुख्तार अब्बास नकवी कांग्रेस

पूर्व कैबिनेट मंत्री मुख्तार अब्बास नकवी (Mukhtar Abbas Naqvi Congress) ने रामपुर में लोकसभा चुनाव को लेकर कार्यकर्ताओं से बातचीत की. इस दौरान उन्होंने कांग्रेस पर जमकर निशाना साधा.

Etv Bharat
Etv Bharat

By ETV Bharat Uttar Pradesh Team

Published : Oct 22, 2023, 4:56 PM IST

पूर्व कैबिनेट मंत्री मुख्तार अब्बास नकवी ने कांग्रेस पर निकाली भड़ास.

रामपुर :पूर्व कैबिनेट मंत्री और भाजपा नेता मुख्तार अब्बास नकवी शनिवार को रामपुर पहुंचे. इस दौरान भाजपा कार्यकर्ताओं ने मुख्तार अब्बास नकवी का फूल-मालाओं से जोरदार स्वागत किया. अपने शंकरपुर आवास पर मुख्तार अब्बास नकवी ने कार्यकर्ताओं से बातचीत की. 2024 के लोकसभा चुनाव पर भी चर्चा की. रविवार की सुबह वह मीडिया से मुखातिब हुए. इस दौरान उन्होंने कांग्रेस पर इंडिया गठबंधन पर कटाक्ष किया. कहा कि ऐसा कोई ठगा नहीं जिसे कांग्रेस ने ठगा नहीं.

शहनाई से पहले विदाई का शोर :मुख्तार अब्बास नकवी से सवाल किया गया कि अखिलेश यादव ने कांग्रेस पर धोखा देने के आरोप लगाए हैं. इस पर उन्होंने कहा कि शादी की शहनाई से पहले विदाई का शोर सुनाई पड़ रहा है. जब रात ही इतनी मतवाली है तो सुबह का आलम क्या होगा, जब इनका आगाज इतना दर्दनाक और धोखाधड़ी वाला है तो अंजाम क्या होगा. कांग्रेस पार्टी की जो फितरत है कि वह धोखा देती आई है. कांग्रेस पार्टी ठगों की ठठेरी बाजार बनी हुई है. ऐसा कोई सगा नहीं जिसको कांग्रेस ने ठगा नहीं.

2014 से पहले बुरे थे हालात :पूर्व कैबिनेट मंत्री ने कहा कि जब-जब किसी ने कांग्रेस के साथ गठबंधन करके सरकार चलाई, उन्होंने उसके साथ बेवफाई की है. धोखाधड़ी की है. यह बात जरूर है कांग्रेस की जमीन बंजर है, लेकिन अभी भी उसके हाथ में बेवफाई का खंजर है. इसलिए सभी को इस बात का अहसास बहुत जल्दी हो रहा है.नकवी ने कहा देश मोदी सरकार के संकल्प से मजबूत है. आज देश बहुत के लोग अच्छा महसूस कर रहे हैं. 2014 से पहले कोई ऐसा दिन नहीं होता था या कोई ऐसा हफ्ता नहीं होता था कि आतंकवादी देश के किसी न किसी हिस्से में बेगुनाओं का कत्ल न कर रहे होते थे.

यह भी पढ़ें :मुख्तार नकवी ने सनातन पर अभद्र टिप्पणी करने वालों को बताया मानसिक बीमार, बोले- अस्पताल में इनकी सही जगह

मुख्तार अब्बास नकवी ने अखिलेश यादव को कहा गुरू घंटाल, I.N.D.I.A पर भी की टिप्पणी
8218676978,,,,8791987181

ABOUT THE AUTHOR

...view details