रामपुर:जिले के कोतवाली शाहाबाद स्थित भरतपुर गांव में तेंदुए के घुसने से गांव में दहशत हो गई. वहीं तेंदुआ एक मेंथा की टंकी में आकर छिप गया. इसकी सूचना गांव के लोगों ने वन विभाग को दी. मौके पर पहुंची वन विभाग की टीम ने 6 घंटे रेस्क्यू ऑपरेशन कर इस तेंदुए को ट्रेंकुलाइजर कर पिंजरे में कैद किया और साथ ले गए. वहीं इस दौरान काफी तादाद में पुलिस बल मौजूद था. साथ ही वन विभाग के भी कई अधिकारी भी मौजूद रहे.
जिले में शाहाबाद तहसील के भरतपुर गांव में गंगा दयाल नामक एक व्यक्ति की मेंथा की टंकी का निर्माण हो रहा था. इसी दौरान बीती रात एक तेंदुआ आकर टंकी में छिप गया. वहीं जब रविवार सुबह गंगा दयाल के बेटे ने मेंथा की टंकी में तेंदुआ देखा तब उसने इसकी सूचना अपने पिता को दी. वहीं पिता ने वन विभाग को तेंदुए की सूचना दी. तेंदुए की खबर गांव में आग की तरह फैल गई.