उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

रामपुर: वन विभाग ने तेंदुआ पकड़ा, ग्रामीणोंं ने ली राहत की सांस - rampur latest news in hindi

यूपी में रामपुर के एक गांव में बीती रात तेंदुआ घुस आया. तेंदुए के घुसने से पूरे गांव में दहशत का माहौल हो गया. सूचना पाकर मौके पर पहुंची वन विभाग की टीम ने ट्रेंकुलाइज कर तेंदुए को पिंजरे में कैद किया.

रामपुर ताजा समाचार
वन विभाग की टीम ने तेंदुआ को पकड़ा

By

Published : Apr 20, 2020, 6:20 AM IST

Updated : May 29, 2020, 6:47 PM IST

रामपुर:जिले के कोतवाली शाहाबाद स्थित भरतपुर गांव में तेंदुए के घुसने से गांव में दहशत हो गई. वहीं तेंदुआ एक मेंथा की टंकी में आकर छिप गया. इसकी सूचना गांव के लोगों ने वन विभाग को दी. मौके पर पहुंची वन विभाग की टीम ने 6 घंटे रेस्क्यू ऑपरेशन कर इस तेंदुए को ट्रेंकुलाइजर कर पिंजरे में कैद किया और साथ ले गए. वहीं इस दौरान काफी तादाद में पुलिस बल मौजूद था. साथ ही वन विभाग के भी कई अधिकारी भी मौजूद रहे.

जिले में शाहाबाद तहसील के भरतपुर गांव में गंगा दयाल नामक एक व्यक्ति की मेंथा की टंकी का निर्माण हो रहा था. इसी दौरान बीती रात एक तेंदुआ आकर टंकी में छिप गया. वहीं जब रविवार सुबह गंगा दयाल के बेटे ने मेंथा की टंकी में तेंदुआ देखा तब उसने इसकी सूचना अपने पिता को दी. वहीं पिता ने वन विभाग को तेंदुए की सूचना दी. तेंदुए की खबर गांव में आग की तरह फैल गई.

इसे भी पढ़ें:उत्तर प्रदेश में कोरोना संक्रमित 1100 मामले, 17 की मौत

साथ ही गांव के लोग भी मेंथा की टंकी के पास आकर जमा हो गए. इसी बीच वन विभाग की टीम मौक पर पहुंच गई. रेस्क्यू ऑपरेशन के बाद वन विभाग के कर्मचारियों ने ट्रेंकुलाइजर देकर तेंदुआ को पिंजरे में कैद किया.

Last Updated : May 29, 2020, 6:47 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details