रामपुर: जिले में पहाड़ों पर हो रही मूसलाधार बारिश की वजह से उत्तराखण्ड के रामनगर बैराज से कोसी नदी में पानी छोड़ा जा रहा है, जिसकी वजह से रामपुर में कोसी नदी के आसपास गांव में बाढ़ का खतरा मंडरा रहा है. कोसी नदी के किनारे ज्यादातर फसलों में पानी भर गया है. अब अगर और पानी छोड़ा गया तो कई गांवों में बाढ़ आने का खतरा है.
रामनगर बैराज से कोसी में छोड़ा गया पानी, रामपुर में बाढ़ का खतरा गहराया - ramnagar latest news
पहाड़ों पर हो रही मूसलाधार बारिश की वजह से उत्तराखण्ड के रामनगर बैराज से कोसी नदी में पानी छोड़ा जा रहा है, जिसकी वजह से यूपी के रामपुर में कोसी नदी के आसपास गांव में बाढ़ का खतरा मंडरा रहा है.
जिले के कई गांव बाढ़ की चपेट में आ सकते हैं. उसके अलावा रामपुर में भी दो-तीन दिन से लगातार बारिश के कारण कोसी नदी का जलस्तर और बढ़ गया है. इसी को देखते हुए प्रशासन ने हाई अलर्ट जारी किया है. बाढ़ से निपटने के लिए पूरे जनपद रामपुर में 36 बाढ़ चौकियां बनाई गई हैं, जिन पर 24 घंटे कर्मचारी तैनात रहते हैं. पानी की पल-पल की सूचना अपने आला अधिकारियों को देते हैं. अगर रामनगर बैराज से और पानी कोसी नदी में छोड़ा तो कई गांव बाढ़ की चपेट में आ सकते हैं.
वहीं इस मामले पर अपर जिलाधिकारी राम भरत तिवारी का कहना है कि उन्होंने बाढ़ से निपटने के लिए अपनी सारी व्यवस्थाओं के बारे में बताया. उन्होंने बताया कि बाढ़ कंट्रोल से 2533 क्यूसेक पानी छोड़ा गया है. उससे पहले 3173 क्यूसेक पानी छोड़ा गया था. जैसे-जैसे रामनगर बैराज में पानी बढ़ता तो वहां से पानी डिस्चार्ज किया जाता है. इस समय लालपुर बीयर में 26983 क्यूसेक पानी पास हो रहा है और बाढ़ से निपटने के लिए हमने जनपद रामपुर में 36 बाढ़ चौकियां बनाई है.