उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

रामपुर: सड़क हादसे में दूल्हा-दुल्हन समेत 6 की मौत - डीसीएम और कार की भिड़ंत में 6 की मौत

उत्तर प्रदेश के रामपुर जिले में शनिवार दोपहर डीसीएम और कार की भिड़ंत हो गई. इस हादसे में कार सवार छह लोगों की मौत हो गई. इनमें दूल्हा-दुल्हन भी शामिल थे.

डीसीएम और कार की भिड़ंत में 5 की मौत
डीसीएम और कार की भिड़ंत में 5 की मौत

By

Published : Jul 24, 2021, 3:34 PM IST

Updated : Jul 24, 2021, 9:30 PM IST

रामपुर: जनपद कोतवाली के सिविल लाइंस क्षेत्र के अजीतपुर बाईपास पर शनिवार दोपहर एक बजे तेज रफ्तार डीसीएम ने इको कार में टक्कर मार दी. इस हादसे में तीन लोगों की मौके पर ही मौत हो गई और तीन लोग घायल हो गए थे. सभी घायलों की अस्पताल में इलाज के दौरान मौत हो गई. इस घटना में छह लोगों की मौत हो गई.

घटना के बाद डीसीएम का चालक मौके से फरार हो गया. आसपास के लोगों ने पुलिस को सूचना दी. सूचना पर पहुंची पुलिस ने सभी शवों का पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम के लिए जिला अस्पताल भेज दिया. इको कार में सवार लोगों की पुष्टि अभी तक नहीं हो पाई है. ये लोग कहां जा रहे थे. कहां के रहने वाले हैं. घटना के बाद हाईवे पर काफी देर तक रोड जाम रहा. काफी प्रयास के बाद पुलिस ने जाम खुलवाया, जिससे आवागमन सुचारू रूप से चालू हो सका.

गौतम बुद्धनगर के भट्टा पारसौल गांव के असियापुर गांव निवासी धीरज अपने बहनोई और परिवार वालों के साथ बिहार से शादी कर अपनी दुल्हनियां को विदा कराकर अपने घर ले जा रहा था. इस दौरान अजीतपुर बाईपास पर तेज़ रफ़्तार डीसीएम ने धीरज की कार में टक्कर मार दी. इस दर्दनाक हादसे में 3 व्यक्तियों की मौके पर ही मौत हो गई थी. अन्य 3 की इलाज के दौरान मौत हो गई. इस हादसे में धीरज उसकी पत्नी रिंकी और राहुल, बबलू, कुसुम भीम सिंह सहित छह लोगों की मौत हो गई है. सभी का पोस्टमार्टम कराया गया है.

सिटी मजिस्ट्रेट ने बताया, 4 पुरुष और 2 महिलाओं सहित 6 लोगों की मौत हो गई है.

Last Updated : Jul 24, 2021, 9:30 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details