रामपुर: जनपद कोतवाली के सिविल लाइंस क्षेत्र के अजीतपुर बाईपास पर शनिवार दोपहर एक बजे तेज रफ्तार डीसीएम ने इको कार में टक्कर मार दी. इस हादसे में तीन लोगों की मौके पर ही मौत हो गई और तीन लोग घायल हो गए थे. सभी घायलों की अस्पताल में इलाज के दौरान मौत हो गई. इस घटना में छह लोगों की मौत हो गई.
घटना के बाद डीसीएम का चालक मौके से फरार हो गया. आसपास के लोगों ने पुलिस को सूचना दी. सूचना पर पहुंची पुलिस ने सभी शवों का पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम के लिए जिला अस्पताल भेज दिया. इको कार में सवार लोगों की पुष्टि अभी तक नहीं हो पाई है. ये लोग कहां जा रहे थे. कहां के रहने वाले हैं. घटना के बाद हाईवे पर काफी देर तक रोड जाम रहा. काफी प्रयास के बाद पुलिस ने जाम खुलवाया, जिससे आवागमन सुचारू रूप से चालू हो सका.