रामपुर: जिले में मंगलवार को पांच नए कोरोना पॉजिटिव मरीज मिले. इन मरीजों को स्वास्थ्य विभाग की निगरानी क्वारंटाइन किया गया है. पांचों कोरोना मरीजों में से तीन लोग मुंबई से आए थे, जबकि एक कुवैत से आया था. वहीं एक मरीज कोरोना संक्रमित के संपर्क में आने से कोरोना की चपेट में आया.
रामपुर में मिले कोरोना के 5 नए मरीज, कुल एक्टिव केस हुए 45 - total corona case in rampur
यूपी के रामपुर में कोरोना के पांच नए मामले सामने आये हैं. जिले में अब तक कोरोना के 137 मरीज ठीक होकर अपने घर जा चुके हैं.
कोरोना मरीजों के बारे में डीएम आंजनेय कुमारने दी जानकारी
जिलाधिकारी आंजनेय कुमार ने बताया कि जनपद रामपुर में इस वक्त कोरोना के 45 एक्टिव केस हैं. वहीं 137 मरीज ठीक होकर अपने घर जा चुके हैं. डीएम ने कहा कि चिंता की बात यह है कि, अभी कोरोना संक्रमण के मामले सामने आते जा रहे हैं. ऐसे में अभी हमें एहतियात बतरने की जरूरत है.