उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

रामपुर: बस-ट्रक में जबरदस्त भिड़ंत, 5 की मौत, 22 घायल - Rampur road accident

रामपुर के सिविल लाइन के बाईपास में शनिवार देर रात को बस और ट्रक में भिड़ंत हो गई. इस हादसे में 5 लोगों की मौत हो गई. वहीं, 22 लोग गंभीर रूप से घायल हो गए.

ETV BHARAT
रामपुर में सड़क हादसा

By

Published : Jul 17, 2022, 10:25 AM IST

Updated : Jul 17, 2022, 12:21 PM IST

रामपुर:जनपद के सिविल लाइन के बाईपास में शनिवार को देर रात बस और ट्रक की भिड़ंत में 5 लोगों की मौत और 22 लोगो गंभीर रूप से घायल हो गए. मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया. वहीं, सभी घायलों को जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है.

अपर पुलिस अधीक्षक डॉक्टर संसार सिंह के मुताबिक, मुरादाबाद की तरफ से आ रहा एक खाली ट्रक शाहजहांपुर से आ रही बस से टकरा गया. इस हादसे में 5 लोग मौके पर ही मौत हो गई. वहीं, 22 लोग गंभीर रूप से घायल हुए है. हादसे की सूचना मिलते ही एडीएम प्रशासन, सिटी मजिस्ट्रेट समेत अन्य अधिकारी मौके पर पहुंचे और घायलों को जिला अस्पताल में भर्ती कराया. वहीं, मृतक में से तीन शवों की पहचान कर ली गई है. एक की शिनाख्त जारी है.

हादसे के बारे में जानकारी देते अपर पुलिस अधीक्षक डॉ. संसार सिंह.
Last Updated : Jul 17, 2022, 12:21 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details