रामपुर:पुलिस की मुस्तैदी की वजह से शुक्रवार को बिलासपुर पुलिस को बड़ी कामयाबी मिली है. बिलासपुर पुलिस ने 5 बदमाशों को 4 अवैध तमंचे के साथ गिरफ्तार किया है. यह बदमाश एक कार में सवार होकर किसी घटना को अंजाम देने जा रहे थे. गिरफ्तार किए गए सभी बदमाशों का लंबा अपराधिक इतिहास है. पुलिस सभी आरोपियों को संबंधित धाराओं में मुकदमा दर्ज करके जेल भेजने की तैयारी कर रही है.
जनपद रामपुर कोतवाली बिलासपुर पुलिस ड्यूटी के दौरान मुस्तैदी कर रही थी. तभी इनोवा कार सवार 5 बदमाशों की पुलिस को मुखबिर से सूचना मिली. पुलिस ने सूचना के आधार पर कार्रवाई करते हुए बिलासपुर मंड़ी के पास से पांचों बदमाशों को दबोच लिया. पांचो बदमाशों के पास अलग-अलग तमंचे बरामद हुए हैं. इन 5 बदमाशों में 2 बरेली और 3 उत्तराखंड के ऊधम सिंह नगर के रहने वाले हैं. इनके नाम खजान सिंह, अवनी शर्मा, साबिर अली, मनीष सारस्वत, और पवन कुमार हैं. इस सराहनीय काम का खुलासा सीओ बिलासपुर अरुण कुमार सिंह ने किया है.