उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

रामपुर में प्रधानी की रंजिश में फायरिंग - lock down news

अजीम नगर थाना क्षेत्र में प्रधानी रंजिश के मामले में फायरिंग और पत्थरबाजी की घटना में तीन लोगों को चोटें आई हैं जिनका इलाज रामपुर के जिला अस्पताल में किया जा रहा है जिनमें से एक की स्थिति खराब होने के चलते उसे मुरादाबाद रेफर किया गया है. वहीं इस घटना के बाद पुलिस ने अब तक दोनों पक्षों से 15 लोगों की गिरफ्तारी की है.

रामपुर में प्रधानी की रंजिश में फायरिंग
रामपुर में प्रधानी की रंजिश में फायरिंग

By

Published : Apr 22, 2020, 8:00 PM IST

Updated : May 29, 2020, 6:51 PM IST

रामपुरः अजीम नगर थाना क्षेत्र में प्रधानी रंजिश के मामले में फायरिंग और पत्थरबाजी की घटना में तीन लोगों को चोटें आई हैं जिनका इलाज रामपुर के जिला अस्पताल में किया जा रहा है जिनमें से एक की स्थिति खराब होने के चलते उसे मुरादाबाद रेफर किया गया है. वहीं इस घटना के बाद पुलिस ने घटना की वायरल वीडियो के आधार पर लोगों को चिन्हित कर गिरफ्तारी की है. जिनमें पुलिस ने अब तक दोनों पक्षों से 15 लोगों की गिरफ्तारी की है.

इस संबंध में क्षेत्राधिकारी ब्रह्मपाल सिंह ने बताया कि थाना अजीम नगर के ग्राम रतनपुरा शुमाली में इस्तकार और अमीर अहमद दोनों पक्षों में प्रधानी को लेकर थोड़ा तनाव था जिसको लेकर दोनों पक्षों की सुलाह की गई थी. 30 जनवरी से 50 हजार के मुचलके पर बाहर हैं. पहले मामूली विवाद में झगड़ा हुआ फिर फायरिंग हुई जिसमें 3 लोग घायल हुए हैं.

तीनों लोगों को जिला अस्पताल पहुंचाया गया जहां से गंभीर घायल को मुरादाबाद रेफर कर दिया गया है. बाकी इस झगड़े में जो भी लोग थे, उनको लॉक डाउन उल्लंघन, महामारी अधिनियम और विभिन्न धाराओं में अपराध दर्ज किया गया है. 15 लोगों को गिरफ्तार कर लिया गया है जिनके पास से तीन देसी तमंचे, कई कारतूस बरामद किए गए हैं. इसके बाद गांव में फोर्स लगा दिया गया है और पूरी तरह से शांति व्यवस्था कायम है.

Last Updated : May 29, 2020, 6:51 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details