उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

मिठाई की दुकान में लगी आग, 3 लोग झुलसे

जिले के कोतवाली टांडा क्षेत्र में मिठाई की दुकान में भयानक आग लग गई, जिसमें 3 लोग बुरी तरह झुलस गए. इस दौरान आसपास के दुकानदारों में अफरातफरी रही. आग पर काफी मशक्कत के बाद फायर ब्रिगेड ने काबू पाया.

etv bharat
मिठाई की दुकान में लगी आग .

By

Published : Dec 16, 2020, 11:05 PM IST

रामपुर:कोतवाली टांडा क्षेत्र की मिठाई की दुकान में भयानक आग लगी, जिसमें 3 लोग बुरी तरह झुलस गए. इन्हें हायर सेंटर रेफर किया गया. इस दौरान आसपास के दुकानदारों में काफी अफरातफरी रही. दुकान बंद कर आग बुझाने में लग गये. आग को काबू पाने के लिए आसपास के लोगों ने भी काफी मशक्कत की. भीषण आग को काबू करने के लिए फायर ब्रिगेड की मदद ली गई, जिससे आग पर काबू पाया गया.

रामपुर के कोतवाली टांडा क्षेत्र के मेन बाजार नैनीताल हाईवे पर माजिद स्वीट हाउस में भयानक आग लग गई. इसकी तीसरी मंजिल पर किन्हीं कारणों से अचानक लगी आग ने भयानक रूप ले लिया.

काफी मशक्कत के बाद आग पर पाया गया काबू

आग की सूचना मिलते ही सीओ टांडा धर्म सिंह मार्शल पुलिस दलबल के साथ घटनास्थल पहुंचे. तुरंत इसकी सूचना फायर ब्रिगेड को दी. फायर ब्रिगेड की गाड़ियों ने आकर आग पर काबू पाया. लोगों की भीड़ को आग के पास से पुलिस ने हटाया. कई घंटे की मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया गया.

कारीगर बुरी तरह झुलसे
इस आग से दुकान में काम कर रहे 3 कारीगर बुरी तरह झुलस गए. इसमें अफसर अली, लियाकत और शाहिद झुलस गए, जिसमें एक का जिला अस्पताल में इलाज चल रहा है और दो की हालत गम्भीर देखते हुए उनको हायर सेंटर रेफर कर दिया गया.

सीओ टांडा धर्म सिंह मार्शल ने बताया कि मिठाई की दुकान में कारीगर काम कर रहे थे. उसमें गैस लीकेज से या किसी और कारण से आग लगी है. इसमें तीन आदमी घायल हुए हैं, जिनका इलाज अस्पताल में चल रहा है. आग पर काबू पा लिया गया है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details