रामपुर:सपा सांसद आजम खां और उनके परिवार की मुश्किलें हर दिन बढ़ती जा रही हैं. ताजा मामला जिला कारागार की फांसी घर की जमीन का है. फांसी घर की जमीन कब्जाने को लेकर और खुर्दपुर करने को लेकर आजम खां के बेटे, बहन और उनकी स्वर्गीय मां सहित 37 लोगों के खिलाफ थाना गंज में नायब तहसीलदार की तहरीर पर मुकदमा दर्ज किया गया है.
इस मुकदमे में एक बड़ा सवाल यह है कि आजम खां की मां की मृत्यु 7 जुलाई 2013 को हो चुकी है और उनका नाम भी इस एफआईआर में दर्ज है. सपा सांसद आजम खां के पिता का नाम मुहम्मद मुमताज खान है और उनकी माता का नाम अमीर जहां बेगम है. आजम खां के माता-पिता की कई साल पहले मौत हो चुकी है.
इस मामले पर अपर पुलिस अधीक्षक अरुण कुमार सिंह ने बताया कि एक मामला नायब तहसीलदार की ओर से थाना गंज में दर्ज कराया गया है, जिसमें जेल से संबंधित कुछ जमीन है, जो राज्य सरकार की है उसके इंतेजामिया जिला कलेक्टर हैं, लेकिन कुछ लोगों ने उसे खुर्दपुर किया है. जांच में जो तथ्य पाए गए, उस आधार पर एफआईआर दर्ज की गई है.