रामपुर: प्राइवेट अस्पताल के डॉक्टर ने किसान नेता के बेटे पर रंगदारी मांगने का मामला दर्ज कराया है. डॉक्टर का आरोप है कि किसान नेता का बेटा डॉक्टर से हॉस्पिटल चलाने के नाम पर रंगदारी मांगता था. इस मामले पर अब हॉस्पिटल के संचालक और डॉक्टर तौफीक ने किसान नेता के बेटे के खिलाफ कोतवाली सिविल लाइंस में मुकदमा दर्ज कराया है. वहीं पुलिस मामले में जांच की बात कह रही है.
जिले में कोतवाली सिविल लाइंस के शौकत अली मार्ग पर स्टार मेडिसिटी नाम से एक हॉस्पिटल है. इस हॉस्पिटल के डॉक्टर तौफीक ने कोतवाली सिविल लाइंस में किसान नेता एहसान के बेटे रेहान पाशा के खिलाफ रंगदारी मांगने, गाली-गलौज और तोड़फोड़ करने का मामला दर्ज कराया है.
डॉक्टर तौफीक ने बताया कि आरोपी बार-बार धमकी देता है और पैसे मांगता है. आरोपी कहता है कि तुम्हें अस्पताल चलाना है तो पैसे देने पड़ेंगे. उसने मेरे हॉस्पिटल में आकर तोड़फोड़ भी की और मेरी गाड़ी का शीशा भी तोड़ दिया और मुझसे गाली-गलौज भी की.