उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

मकान गिराने का मामला: रामपुर में 5 सपा नेताओं पर थाना गंज में मुकदमा दर्ज - रामपुर में सपा नेताओं पर मुकदमा दर्ज

उत्तर प्रदेश के रामपुर जिले में मकान गिराने के मामले में 5 सपा नेताओं पर मुकदमा दर्ज किया गया है. बता दें कि 2016 में सपा सरकार में सपा नेताओं के साथ पूर्व सीओ आले हसन ने डूंगरपुर में जाकर 5 मकानों को बुल्डोजर से क्षतिग्रस्त कराया था.

प्रतीकात्मक चित्र.

By

Published : Jul 28, 2019, 12:55 PM IST

रामपुर: सपा सांसद आजम खान के बाद अब सपा नेताओं पर मुकद्दमे दर्ज होने शुरू हो गये हैं. सपा सरकार में कुछ लोगों के मकान सपा नेताओं ने सीओ के साथ मिलकर तुड़वाए थे. उस समय उनकी सुनवाई नहीं हुई. अब उन 5 लोगों ने सपा नेताओं पर थाना गंज में मुकद्दमे दर्ज कराया है.

मामले की जानकारी देते अपर पुलिस अधीक्षक.
  • सपा नेताओं और पूर्व सीओ आले हसन के खिलाफ थाना गंज में 5 मुकदमे और दर्ज किए गए हैं.
  • पांचों मुकदमों में घर तोड़ने और लूटपाट का आरोप लगाया गया है.
  • 2016 में सपा सरकार में सपा नेताओं के साथ पूर्व सीओ आले हसन ने डूंगरपुर में जाकर 5 मकानों को बुल्डोजर से क्षतिग्रस्त कराया था.
  • मकान मालिकों का कहना है कि उनके पास मकान के बैनामा भी थे और यहां तक स्टे भी था.
  • उन्होंने कहा कि लेकिन किसी ने कुछ नहीं देखा और हमारे मकान ढहा दिए.
  • इन पांचों लोगों ने सपा नेताओ के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कराई है.

इसमें आजम खान के मीडिया प्रभारी फसाहत अली खां शानू, पूर्व जिलाध्यक्ष ओमेंद्र सिंह चौहान, पूर्व पालिकाध्यक्ष अजहर अहमद खान और कृषि विभाग के कर्मचारी जिब्रान कहा को नामजद किया गया है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details