रामपुर: सपा सांसद आजम खान के बाद अब सपा नेताओं पर मुकद्दमे दर्ज होने शुरू हो गये हैं. सपा सरकार में कुछ लोगों के मकान सपा नेताओं ने सीओ के साथ मिलकर तुड़वाए थे. उस समय उनकी सुनवाई नहीं हुई. अब उन 5 लोगों ने सपा नेताओं पर थाना गंज में मुकद्दमे दर्ज कराया है.
- सपा नेताओं और पूर्व सीओ आले हसन के खिलाफ थाना गंज में 5 मुकदमे और दर्ज किए गए हैं.
- पांचों मुकदमों में घर तोड़ने और लूटपाट का आरोप लगाया गया है.
- 2016 में सपा सरकार में सपा नेताओं के साथ पूर्व सीओ आले हसन ने डूंगरपुर में जाकर 5 मकानों को बुल्डोजर से क्षतिग्रस्त कराया था.
- मकान मालिकों का कहना है कि उनके पास मकान के बैनामा भी थे और यहां तक स्टे भी था.
- उन्होंने कहा कि लेकिन किसी ने कुछ नहीं देखा और हमारे मकान ढहा दिए.
- इन पांचों लोगों ने सपा नेताओ के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कराई है.