रामपुर:समाजवादी पार्टी के सांसद आजम खां, उनकी पत्नी तजीम फातिमा और उनके विधायक बेटे अब्दुल्लाह आज़म खान समेत अज़ीम नगर थाने में संगीन धाराओं में मुकदमा दर्ज किया गया है. इसमें शिया और सुन्नी वक्फ बोर्ड के अध्यक्षों को भी आरोपी बनाया गया है.
आजम खां की मुश्किलें बढ़ी
सपा के वरिष्ठ नेता आजम खान, उनकी पत्नी तंजीम फातमा और उनके विधायक बेटे अब्दुल्लाह आजम खान सहित कुल 9 लोगों के खिलाफ गंभीर धाराओं में एफआईआर दर्ज हुई है. इसमें शिया वक्फ बोर्ड के चेयरमैन वसीम रिजवी और सुन्नी वक्फ बोर्ड के चेयरमैन जफर फारुकी भी शामिल हैं. आरोप है कि इन लोगों ने शत्रु संपत्ति पर कब्जा कर उसे जौहर यूनिवर्सिटी में मिला लिया.