रामपुर:समाजवादी पार्टी के कद्दावर नेता आजम खां की मुश्किलें कम होने की बजाय लगातार बढ़ती जा रही हैं. उनकी पत्नी तजीम फातिमा के खिलाफ भी गुरुवार को मुकदमा दर्ज किया गया है.
अब आजम खां की पत्नी पर बिजली चोरी का मुकदमा हुआ दर्ज - रामपुर समाचार
रामपुर से सांसद आजम खां की मुश्किलें लगातार बढ़ती जा रही हैं. अब उनकी पत्नी तजीम फातिमा पर बिजली चोरी का मुकदमा दर्ज हुआ है.
जानें पूरा मामला-
गुरुवार को जिला प्रशासन ने आजम खां के हमसफर रिसॉर्ट पर छापा मारा. आजम खां की पत्नी के नाम से 5 किलो वॉट का मीटर पास हुआ था, लेकिन मौके पर अतिरिक्त 3 फेस केबल द्वारा विद्युत चोरी का मामला सामने आया है. बिजली विभाग ने शुक्रवार रात ही सारी लाइनें आजम खान के होटल की काट दी. अवर अभियंता राहुल रंजन ने रामपुर कोतवाली में आजम खां की पत्नी तजीम फातिमा के खिलाफ विद्युत चोरी अधिनियम की धारा 135 में मुकदमा दर्ज हुआ है.
ये भी पढ़ें: अब आजम खां पर लगा चोरी का इल्जाम, हमसफर रिजॉर्ट का हुआ बंटाधार
सपा सांसद आजम खान की पत्नी तंजीम फातिमा राज्यसभा सदस्य हैं. उनके खिलाफ बिजली विभाग ने शुक्रवार रात बिजली चोरी के मामले में थाना कोतवाली में मुकदमा दर्ज कराया है.